PM Kisan Installment: खाते में कब आएगी PM Kisan की 16वीं किस्त, तारीख नोट कर लें लाभार्थी किसान 

PM Kisan Installment: खाते में कब आएगी PM Kisan की 16वीं किस्त, तारीख नोट कर लें लाभार्थी किसान 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त का इंतजार जल्द खत्म होगा. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अब तक 15 किस्तों में केंद्र सरकार 2.80 लाख करोड़ रूपये की धनराशि जारी कर चुकी है, जिससे 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को लाभ पहुंचा है. 

PM Kisan 16th installmentPM Kisan 16th installment
रिजवान नूर खान
  • New Delhi,
  • Dec 04, 2023,
  • Updated Dec 04, 2023, 12:49 PM IST

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त का इंतजार जल्द खत्म होगा. पीएम मोदी ने इसी महीने किसानों को 15वीं किस्त के रूप में कुल 18.61 हजार करोड़ रुपये जारी किए हैं. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अब तक 15 किस्तों में केंद्र सरकार 2.80 लाख करोड़ रूपये की धनराशि जारी कर चुकी है, जिससे 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को लाभ पहुंचा है. 

कृषि कार्यों के लिए मिलते हैं 6 हजार रुपये 

पीएम किसान योजना को 24 फरवरी 2019 को भूमिधारक किसानों को वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू किया गया था. पीएम किसान योजना से किसानों को आर्थिक रूप से स्थिरता मिलती है और वे अपनी खेती और कृषि सक्रियता को बेहतर बनाने में समर्थ होते हैं. पीएम किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार किसानों को सालाना 6,000 रुपये देती है. PM Kisan Scheme के तहत प्रति लाभार्थी किसान को 3 बार में 2-2 हजार रुपये करके खाते में भेजे जाते हैं. 

11 करोड़ किसानों को मिल चुके 2.80 लाख करोड़ रुपये 

पीएम मोदी ने 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी से देशभर के 8.11 करोड़ किसानों के लिए 15वीं किस्त के रूप में कुल 18.61 हजार करोड़ रुपये जारी किए थे. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अब तक 15 किस्तों में 2.80 लाख करोड़ रुपये की धनराशि 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को दी जा चुकी है. 

ये भी पढ़ें - आलू किसानों को बाजार न मिला तो सड़क पर फेंकनी पड़ सकती है फसल, कीमत 30 फीसदी गिरने से लागत निकालने तक का संकट

फरवरी में आ सकता है 16वीं किस्त का पैसा 

पीएम किसान योजना किसानों को खेती से सम्बंधित खर्चों को पूरा करने के लिए किसान परिवारों की मदद करती है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना छोटे एव सीमांत किसानों को खाद, बीज की चिंता से मुक्ति देने वाली साबित हुई है. 15वीं किस्त का पैसा मिलने के बाद अब लाभार्थी किसानों को 16वीं किस्त का पैसा मिलने का इंतजार है. अनुमान है कि मोदी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 16वीं किस्त का पैसा फरवरी 2024 से मार्च 2024 के बीच जारी कर सकती है.

MORE NEWS

Read more!