Goat Farming: बकरी पालन के लिए सरकार दे रही सब्सिडी, जानें कैसे उठाएं इसका लाभ

Goat Farming: बकरी पालन के लिए सरकार दे रही सब्सिडी, जानें कैसे उठाएं इसका लाभ

पशुपालन को अब भारत में रोजगार का एक महत्वपूर्ण अंग माना जाने लगा है. किसान अतिरिक्त आय के लिए खेती के साथ-साथ पशुपालन भी कर रहे हैं ताकि आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके. ऐसे में ज्यादातर किसान गाय या भैंस पालते रहे हैं.

बकरी पालनबकरी पालन
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Feb 02, 2023,
  • Updated Feb 02, 2023, 11:01 AM IST

पशुपालन को अब भारत में रोजगार का एक अहम हिस्सा माना जाने लगा है. किसान अतिरिक्त आय के लिए खेती के साथ-साथ पशुपालन भी कर रहे हैं ताकि आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके. ऐसे में ज्यादातर किसान गाय या भैंस पालते रहे हैं. लेकिन, आपको बता दें कि अब किसान बकरी पालन (Goat Farming) कर भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में बकरी पालन का रोजगार सदियों से चला आ रहा है. ऐसे में अगर आप भी बकरी पालन (Goat Farming) कर अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. 

आपको बता दें कि अब सरकार किसानों को बकरी पालन (Goat Farming) के लिए भी मदद कर रही है. ऐसे में अब पैसों को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. बकरी पालन के लिए सरकार किसानों को सब्सिडी और कर्ज की सुविधा भी उपलब्ध करा रही है. वो कैसे आइए जानते हैं:

बकरी पालन के लिए सरकार दे रही सब्सिडी

किसान और पशुपालक के आर्थिक हालातों को सुधारने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें इन्हें कृषि कार्यों के तहत सब्सिडी व लोन की सुविधा देती आ रही हैं. आपको बता दें केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से किसानों को बकरी पालन (Goat Farming) के लिए 1 से 25 लाख रुपये तक के लोन की सुविधा दे रही हैं.पशुपालकों को इस रोजगार में घाटे का सौदा ना करना पड़े और कोई अन्य समस्या ना हो इस वजह से यह सुविधा दी जाती है. ऐसे में अगर आप भी इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा.

ये भी पढ़ें: यूपी में छुट्टा पशुओं को म‍िला सहारा, 10 दिनों में 30 हजार बेसहारा गोवंशों को म‍िला 'घर'

बकरी पालन के लिए लोन लेने की पात्रता

  • आपकी उम्र 18 से 65 साल के बीच की होनी चाहिए.
  • गोट फार्म खोलने के लिए आपको 20 बकरी और 1 बकरा के समीकरण के साथ चलना होगा.
  • बकरी पालन के लिए आपके पास 0.25 एकड़ जमीन होना चाहिए.
  • जहां आप बकरी पालन के लिए फार्म खोलना चाहते हैं तो वहां का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है.
  • इसके आलवा आपके पास लोन से जुड़े सभी जस्तावेज होने चाहिए. जैसे की पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबूक आदि.

लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज़

  • बकरी पालन के लिए अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी.
  • फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, कैन्सल चेक, निवास प्रमाण पत्र, परियोजना प्रस्ताव, अनुभव प्रमाण पत्र, आयकर रिटर्न, भूमि दस्तावेज.
  • बकरी पालन के लिए पशुपालक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, वाणिज्यिक बैंक, नागरिक बैंक, ग्रामीण विकास बैंक, राज्य सहकारी कृषि आदि से लोन ले सकते हैं.
  • इसके अलावा किसानों को मुर्गी पालन, भेड़ पालन और अन्य रोजगार के लिए भी सरकार आर्थिक मदद दे रही है ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो. 

ये भी पढ़ें: Farmers Training Program: KVK से बीते 4 सालों में 60 लाख किसानों को मिली ट्रेन‍िंग

MORE NEWS

Read more!