पशुपालन को अब भारत में रोजगार का एक अहम हिस्सा माना जाने लगा है. किसान अतिरिक्त आय के लिए खेती के साथ-साथ पशुपालन भी कर रहे हैं ताकि आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके. ऐसे में ज्यादातर किसान गाय या भैंस पालते रहे हैं. लेकिन, आपको बता दें कि अब किसान बकरी पालन (Goat Farming) कर भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में बकरी पालन का रोजगार सदियों से चला आ रहा है. ऐसे में अगर आप भी बकरी पालन (Goat Farming) कर अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है.
आपको बता दें कि अब सरकार किसानों को बकरी पालन (Goat Farming) के लिए भी मदद कर रही है. ऐसे में अब पैसों को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. बकरी पालन के लिए सरकार किसानों को सब्सिडी और कर्ज की सुविधा भी उपलब्ध करा रही है. वो कैसे आइए जानते हैं:
किसान और पशुपालक के आर्थिक हालातों को सुधारने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें इन्हें कृषि कार्यों के तहत सब्सिडी व लोन की सुविधा देती आ रही हैं. आपको बता दें केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से किसानों को बकरी पालन (Goat Farming) के लिए 1 से 25 लाख रुपये तक के लोन की सुविधा दे रही हैं.पशुपालकों को इस रोजगार में घाटे का सौदा ना करना पड़े और कोई अन्य समस्या ना हो इस वजह से यह सुविधा दी जाती है. ऐसे में अगर आप भी इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा.
ये भी पढ़ें: यूपी में छुट्टा पशुओं को मिला सहारा, 10 दिनों में 30 हजार बेसहारा गोवंशों को मिला 'घर'
ये भी पढ़ें: Farmers Training Program: KVK से बीते 4 सालों में 60 लाख किसानों को मिली ट्रेनिंग