देश के गरीब भूखे न रहें इसके लिए सरकार मुफ्त राशन देने की योजना चला रही है. सरकार 2023 में भी देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देना जारी रखेगी. सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मुफ्त राशन एक साल के लिए बढ़ा दिया है. इस सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए राशन कार्ड का होना जरूरी है. राशन कार्ड हमारी पहचान का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है और मुफ्त राशन पाने के लिए जरूरी है. इसके बिना सरकार की मुफ्त राशन योजना का लाभ नहीं उठाया जा सकता. अगर आपने अभी तक राशन कार्ड नहीं बनवाया है तो आप इसे आसानी से ऑनलाइन बनवा सकते हैं. इस कार्ड को बनवाने के लिए आपको कई कागजों को जरूरत होगी.
केंद्र सरकार देश के गरीब लोगों को मुफ्त राशन कार्ड की सुविधा देने जा रही है. देश के वे सभी लोग जो एपीएल और बीपीएल परिवारों से हैं, लेकिन उनके पास राशन कार्ड नहीं है, वे केंद्र या राज्य सरकार की योजना के तहत मुफ्त राशन कार्ड योजना के लिए पात्र हैं. देश के राज्यों की सरकार गरीब लोगों को बिना राशन कार्ड के भी मुफ्त राशन उपलब्ध करा रही है.
समय के साथ राशन कार्ड बनवाना अब काफी आसान हो गया है. इसके लिए अब लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. अब इससे जुड़े ज्यादातर काम ऑनलाइन होते हैं. आप बहुत आसानी से ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपने कार्ड की स्थिति को भी ट्रैक कर सकते हैं. आप अपने राज्य के खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Sukanya Yojana: ये सरकारी स्कीम 1.5 लाख निवेश पर देती है 4.48 लाख का रिटर्न, ऐसे उठाएं फायदा