फ्री राशन स्कीम का लाभ उठाना है तो बनवाना होगा ये कार्ड, इन कागजों की होगी जरूरत

फ्री राशन स्कीम का लाभ उठाना है तो बनवाना होगा ये कार्ड, इन कागजों की होगी जरूरत

समय के साथ राशन कार्ड बनवाना अब काफी आसान हो गया है. इसके लिए अब लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. अब इससे जुड़े ज्यादातर काम ऑनलाइन होते हैं. आप बहुत आसानी से ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.

राशन कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज़राशन कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज़
प्राची वत्स
  • Noida,
  • Nov 09, 2023,
  • Updated Nov 09, 2023, 10:22 AM IST

देश के गरीब भूखे न रहें इसके लिए सरकार मुफ्त राशन देने की योजना चला रही है. सरकार 2023 में भी देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देना जारी रखेगी. सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मुफ्त राशन एक साल के लिए बढ़ा दिया है. इस सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए राशन कार्ड का होना जरूरी है. राशन कार्ड हमारी पहचान का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है और मुफ्त राशन पाने के लिए जरूरी है. इसके बिना सरकार की मुफ्त राशन योजना का लाभ नहीं उठाया जा सकता. अगर आपने अभी तक राशन कार्ड नहीं बनवाया है तो आप इसे आसानी से ऑनलाइन बनवा सकते हैं. इस कार्ड को बनवाने के लिए आपको कई कागजों को जरूरत होगी.

क्या है राशन कार्ड योजना?

केंद्र सरकार देश के गरीब लोगों को मुफ्त राशन कार्ड की सुविधा देने जा रही है. देश के वे सभी लोग जो एपीएल और बीपीएल परिवारों से हैं, लेकिन उनके पास राशन कार्ड नहीं है, वे केंद्र या राज्य सरकार की योजना के तहत मुफ्त राशन कार्ड योजना के लिए पात्र हैं. देश के राज्यों की सरकार गरीब लोगों को बिना राशन कार्ड के भी मुफ्त राशन उपलब्ध करा रही है.

राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया

समय के साथ राशन कार्ड बनवाना अब काफी आसान हो गया है. इसके लिए अब लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. अब इससे जुड़े ज्यादातर काम ऑनलाइन होते हैं. आप बहुत आसानी से ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपने कार्ड की स्थिति को भी ट्रैक कर सकते हैं. आप अपने राज्य के खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Sukanya Yojana: ये सरकारी स्कीम 1.5 लाख निवेश पर देती है 4.48 लाख का रिटर्न, ऐसे उठाएं फायदा 

कैसे करें आवेदन?

  • अगर आप नया राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको इन प्रक्रिया को पूरा करना होगा. तभी जाकर आप राशन कार्ड बनवा सकते हैं. तो आइये जानते हैं क्या राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया.
  • आपको खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. नया राशन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा.
  • आवेदन पत्र में पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी. आवेदन पत्र प्राप्त करने के बाद आपको पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करनी होगी. जैसे आवेदक का नाम, पिता/पति का नाम, मोबाइल नंबर आदि.
  • आपको अपने परिवार के सभी सदस्यों का विवरण दर्ज करना होगा. आवेदन पत्र मंे आवेदक की सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आवेदक के पूरे परिवार के सभी सदस्यों की संख्या एवं जानकारी दर्ज करनी होगी. इसके आधार पर आपको राशन कार्ड में राशन की सुविधा मिलेगी.
  • निर्धारित दस्तावेज अटैच करने होंगे. आवेदन पत्र भरने के बाद सभी निर्धारित दस्तावेजों को साथ में संलग्न करना होगा. जैसे आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि.
  • फॉर्म और सभी दस्तावेज च्वाइस सेंटर पर ले जाना होगा. नए राशन कार्ड के लिए आपको आवेदन पत्र और सभी दस्तावेजों के साथ अपने नजदीकी सहायता सेवा केंद्र या च्वाइस सेंटर पर जाना होगा.

राशन कार्ड बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज

  • घर के बड़े का तीन पासपोर्ट साइज फोटो.
  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार.
  • स्थायी पता प्रमाण पत्र.
  • बिजली बिल, पानी बिल, या टेलीफोन बिल.
  • पासबुक की फोटोकॉपी.
  • आय प्रमाण पत्र.
  • मोबाईल नंबर.

MORE NEWS

Read more!