जल्द ही गांव स्तर पर मौजूद सहकारी समितियों पर लोग हवाई जहाज की टिकट बुकिंग की सुविधा का लाभ ले सकेंगे. सहकारिता मंत्रालय की समीक्षा बैठक में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सरकार सहकारी समितियों के राष्ट्रीय महासंघों के विकास के लिए रूपरेखा तैयार कर रही है. इसके साथ ही गांव स्तर पर प्राथमिक सहकारी समितियों (PACS) ने रेलवे टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है और जल्द ही वे हवाई जहाज की टिकट बुकिंग भी शुरू करेंगी.
सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को सहकारिता मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की पहली बैठक मंत्रालय की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी और कुछ चल रही परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने समिति को बताया कि उर्वरक सहकारी समितियों कृभको और इफको के साथ-साथ राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के सहयोग से सहकारिता से जुड़े राष्ट्रीय महासंघों के तेजी से विकास के लिए रूपरेखा तैयार की गई है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (PACS) को आर्थिक रूप से व्यवहार्य बनाने के लिए बनाए गए मॉडल उपनियमों को सभी राज्यों ने अपनाया है और इनमें से कई समितियों ने अपने कारोबार का विस्तार अन्य गतिविधियों में भी करना शुरू कर दिया है. सहकारिता मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि PACS को 20 से अधिक गतिविधियों से जोड़ा गया है और अब उन्होंने कॉमन सर्विस सेंटर और जन औषधि केंद्र जैसी सेवाएं देना भी शुरू कर दिया है. मंत्री ने समिति के सदस्यों को बताया कि जो PACS वर्तमान में रेलवे टिकट बुकिंग में शामिल हैं, वे जल्द ही एयर लाइन टिकट भी बेच सकेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस लगभग पूरा हो चुका है और सहकारी समितियों के बारे में जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध है. ग्रामीण प्रबंधन संस्थान, आनंद (IRMA) को त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय में बदलने के लिए हाल ही में पेश किए गए विधेयक पर उन्होंने कहा कि इसे जल्द ही संसद से पारित कराया जाएगा. सहकारिता क्षेत्र में प्रशिक्षित जनशक्ति के महत्व पर उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय सहकारिता क्षेत्र में प्रवेश करने वाले लेखा, प्रशासनिक पेशेवरों को तकनीकी शिक्षा, ज्ञान और प्रशिक्षण प्रदान करेगा.