देशभर के किसानों की नजर इस समय पीएम किसान की 20वीं किस्त पर टिकी हुई है. आपको बता दें कि किसान जून महीने से पीएम किसान की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. जिससे किसानों के मन में निराशा दिखाई दे रही है. आपको बता दें कि सरकार किसानों के खाते में 4 महीने के अंतराल पर 3 किस्तों में 2 हजार रुपये भेजती है. जिसका फायदा किसानों को खेती-किसानी में मिलता है. ऐसे में खरीफ फसलों की बुवाई के लिए किसान पीएम किसान की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं पीएम किसान योजना पर क्या है ताजा अपडेट और कब तक खाते में पीएम किसान की 20वीं किस्त आएगी.
जानकारों की मानें तो जुलाई के महीने में सरकार पीएम किसान की 20वीं किस्त जारी कर सकती है. हालांकि इसको लेकर अब तक किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लोग उम्मीद लगा रहे हैं की खरीफ के मौसम में सरकार पीएम किसान की 20वीं जारी कर सकती है. आपको बता दें इस योजना की 19वीं किस्त फरवरी महीने में आई थी. ऐसे में 20वीं किस्त जून में आनी चाहिए थी, क्योंकि आमतौर पर हर चार महीने के अंतराल पर किस्तें जारी की जाती हैं. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जुलाई के पहले हफ्ते में किसानों के खातों में भेज दी जाएगी.
किसानों के खाते में पीएम किसान की 20वीं किस्त आई है या नहीं ये आधार या मोबाइल नंबर से चेक कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान की वेबसाइट पर जाना होगा. अब "Farmers Corner" सेक्शन में Know Your Registration Number पर क्लिक करें. अब आधार नंबर या मोबाइल नंबर डालें और कैप्चा कोड डालकर Get Mobile OTP पर क्लिक करें. जैसे ही आप OTP डालेंगे, आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाई देगा.
किसान रजिस्ट्रेशन नंबर से भी अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके लिए वेबसाइट पर Know Your Status ऑप्शन पर क्लिक करें. अब रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा डालें. इसके बाद जैसे ही आप Get Data पर क्लिक करेंगे, आपकी किस्त का स्टेटस स्क्रीन पर आ जाएगा.