किसान विकास पत्र (KVP) प्रमाणपत्रों के रूप में भारत के पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध ये एक बचत योजना है. यह एक निश्चित दर वाली छोटी बचत योजना है. जिसे किसानों के निवेश को तय अवधि के बाद दोगुना करने के लिए बनाया गया है. इस योजना को किसानों और लोगों के बीच लॉन्ग-टर्म निवेश और बचत को प्रोत्साहित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह उन निवेशकों के लिए एक अच्छी योजना है, जो जोखिम लेने के लिए तैयार नहीं हैं पर उनके पास अतिरिक्त पैसा है और वे सुनिश्चित रिटर्न की तलाश कर रहे हैं. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में मात्र 1000 रुपये में किसान अपना खाता खोल सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है इसके फायदे और कैसे खोल सकते हैं खाता.
वित्त मंत्रालय द्वारा की गई घोषणाओं के आधार पर KVP ब्याज दर समय-समय पर बदलता रहता है. KVP पर लागू वर्तमान ब्याज दर 7.5 फीसदी है, जो 115 महीनों में आपके निवेश को दोगुना कर देगी. इसमें निवेश करने की न्यूनतम राशि यानी सबसे कम 1000 रुपये है. इस स्कीम के तहत किसान लगभग 10 वर्षों तक निवेश करने कर सकते हैं. इसके बदले, किसान विकास पत्र आपके पैसे को दोगुना करता है.
किसान विकास पत्र यानी KVP सर्टिफिकेट को आप इंडियन पोस्ट ऑफिस से खरीद सकते हैं. इसके साथ ही आप ऑनलाइन, इंडियन पोस्ट ऑफिस और कुछ चुनिंदा बैंकों से भी KVP एप्लीकेशन फॉर्म खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- Agri Quiz: देश में दशहरी आम के लिए कौन-सा नगर है प्रसिद्ध, जानें खासियत