CM Sugam Bus Yojana: किसानों को मिलेगी 50 फीसद सब्सिडी, गांवों में शुरू होंगी नई बस सेवाएं

CM Sugam Bus Yojana: किसानों को मिलेगी 50 फीसद सब्सिडी, गांवों में शुरू होंगी नई बस सेवाएं

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किसानों के लिए 50% सब्सिडी और गांवों में बस सेवा शुरू करने की घोषणा की है. "मुख्यमंत्री सुगम बस योजना" के तहत ग्रामीण परिवहन सुधरेगा और कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा. जानें इस योजना से जुड़ी पूरी जानकारी.

Mohan Yadav gave a big gift to the farmersMohan Yadav gave a big gift to the farmers
प्राची वत्स
  • Noida,
  • Jun 11, 2025,
  • Updated Jun 11, 2025, 1:18 PM IST

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हाल ही में मध्य प्रदेश के किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए दो बड़ी योजनाओं की घोषणा की है. ये योजनाएं न सिर्फ कृषि आधारित उद्योग को प्रोत्साहित करेंगी, बल्कि ग्रामीण रोजगार योजना और गांवों में परिवहन सुविधा को भी बेहतर बनाएंगी. सरकार ने घोषणा की है कि किसानों को कृषि आधारित उद्योगों में निवेश करने के लिए 50% सब्सिडी दी जाएगी. इससे वे अपने खेतों में प्रोसेसिंग यूनिट, कोल्ड स्टोरेज, या अन्य कृषि उत्पाद आधारित उद्योग शुरू कर सकेंगे.

  • यह योजना छोटे और मध्यम किसानों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगी.
  • किसानों को सब्सिडी मिलने से वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे.
  • इससे ग्रामीण क्षेत्रों में नए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.

क्या है मुख्यमंत्री सुगम बस योजना?

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जल्द ही "मुख्यमंत्री सुगम बस योजना" शुरू की जाएगी. इसके तहत राज्य परिवहन निगम पूरे राज्य में बस सेवाएं संचालित करेगा. इस योजना से यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलने की उम्मीद है, लेकिन इसका दायरा और प्रभाव अभी स्पष्ट नहीं है.

गांवों में बढ़ेगी परिवहन सुविधा

प्रदेश में जल्द ही "मुख्यमंत्री सुगम बस योजना" की शुरुआत होने जा रही है. इस योजना के अंतर्गत छोटे और बड़े गांवों को मुख्य शहरों से जोड़ने के लिए नियमित बस सेवाएं शुरू की जाएंगी.

  • सुगम बस योजना के तहत ग्रामीणों को शहरों तक आने-जाने में आसानी होगी.
  • यह योजना परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार को भी बढ़ावा देगी.
  • इससे ग्रामीण युवाओं को शहरों में नौकरी और शिक्षा के बेहतर अवसर मिल सकेंगे.

ये भी पढ़ें: Farmer Income: खरीदारी के लिए सीधे FPO-MPO तक पहुंच रही हैं बड़ी कंपनियां, पढ़ें डिटेल 

ग्रामीण रोजगार योजना से गांवों में बढ़ेगा काम

इन दोनों योजनाओं के साथ सरकार ने ग्रामीण युवाओं के लिए ग्रामीण रोजगार योजना पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही है. इससे गांव के युवाओं को अपने ही क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिलेंगे.

  • कृषि उद्योग में निवेश से स्थानीय स्तर पर नौकरियां उत्पन्न होंगी.
  • रोजगार मिलने से गांवों से शहरों की ओर पलायन में भी कमी आएगी.

80 करोड़ रुपए के का होगा विकास

कार्यक्रम में 56.58 करोड़ रुपए के 67 निर्माण कार्यों और 23.88 करोड़ रुपए के 68 कार्यों का भूमिपूजन किया गया. इनमें सड़क, बिजली और अन्य अधोसंरचना से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, "मैं प्रदेश के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा." इसके अलावा गाडरवारा में 132 केवी विद्युत सबस्टेशन के निर्माण और साइन आवंटन की घोषणा की गई. साथ ही, चिचली-सालीचौखा (20 किमी) और अर्जुनगांव-दरगवारा (17.5 किमी) सड़क के लिए क्रमश: 60 करोड़ रुपए और 27 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए.

ये भी पढ़ें: भीषण गर्मी में मछलियों का ऐसे करें बचाव, वाराणसी के एक्सपर्ट किसान ने दिए ये बड़े सुझाव

ग्रामीण विकास की ओर एक मजबूत कदम

मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा शुरू की गई सुगम बस योजना और किसानों को सब्सिडी योजना जैसे कदम राज्य में कृषि आधारित उद्योग, रोजगार और परिवहन सुविधा के क्षेत्र में एक नया आयाम जोड़ेंगे. इससे गांवों का विकास होगा और राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.

MORE NEWS

Read more!