बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड प्रखंड स्तर के बीज विक्रेता डीलरों और जिला स्तर के डिस्ट्रीब्यूटर के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर रहा है. जो भी व्यक्ति बीज विक्रेता या बीज डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में काम करना चाहता है, वह जल्द से जल्द इस योजना के तहत आवेदन कर सकता है. इसके तहत अलग-अलग जिलों में अलग-अलग संख्या में डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर बहाल किए जाएंगे. तो आइए जानते हैं इस योजना के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए क्या पात्रता है. साथ ही बिहार बीज डीलर के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे और कहां से कर सकते हैं.
बिहार बीज डीलर ऑनलाइन आवेदन 2024 के तहत आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम से ली जाएगी. इस योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 17.09.24 तक है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड की वेबसाइट www.brbn.bihar.gov.in पर दिए गए लिंक पर जाकर चेकलिस्ट के अनुसार जरूरी कागज और आप पात्र हैं या नहीं, इसे देखते हुए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
जिन जिलों में डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर की नियुक्ति होनी है, उनमें अररिया, बांका, कटिहार, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, मुंगेर, सहरसा और सुपौल के नाम हैं. राज्य के 38 जिलों में डीलरों की नियुक्ति होनी है. इनमें अररिया, बेगूसराय, भागलपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, कटिहार, पटना, सीवान, समस्तीपुर और पश्चिमी चंपारण जैसे जिले शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: सब्जियों की खेती करने वाले किसानों के लिए फायदेमंद है यह खास तकनीक, मोटी कमाई और बहुत कुछ...
बिहार बीज डीलर ऑनलाइन 2024 के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करना होगा.