नर्सरी से बढ़ाना चाहते हैं कमाई तो घर पर बनाएं टिश्यू कल्चर लैब, सरकार देती है सब्सिडी

नर्सरी से बढ़ाना चाहते हैं कमाई तो घर पर बनाएं टिश्यू कल्चर लैब, सरकार देती है सब्सिडी

बिहार सरकार टिश्यू कल्चर खेती को बढ़ावा दे रही है. ऐसे में बिहार सरकार राष्ट्रीय कृषि विकास योजना चला रही है. इस योजना के तहत सरकार की ओर से किसानों को टिश्यू कल्चर लैब बनाने पर 50 फीसदी बंपर सब्सिडी दे रही है. आइए जानते हैं कैसे उठा सकते हैं लाभ.

टिश्यू कल्चर लैबटिश्यू कल्चर लैब
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Aug 23, 2024,
  • Updated Aug 23, 2024, 2:54 PM IST

देश में पिछले कुछ सालों से टिश्यू कल्चर वाले पौधों की खेती की तरफ किसानों का रुख तेजी से बढ़ रहा है. इसी कड़ी में बिहार सरकार की ओर से किसानों को टिश्यू कल्चर खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके लिए सरकार राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 2024-25 के तहत के राज्य के किसानों को टिश्यू कल्चर लैब बनाने पर सब्सिडी दे रही है. बता दें कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत किसानों को 2 निजी क्षेत्र में टिश्यू कल्चर लैब बनाने के लिए 50 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी. ऐसे में किसान इस योजना का लाभ लेकर बेहतर कमाई कर सकते हैं. पूरी खबर जानने के लिए नीचे दी गई डिटेल को पढ़ें.

जानिए कितनी मिलेगी सब्सिडी

बिहार कृषि विभाग की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक, बिहार सरकार किसानों को 2 निजी क्षेत्र में टिश्यू कल्चर लैब बनाने पर 50 फीसदी सब्सिडी दे रही है. इस लैब में गुणवत्तापूर्ण पौधे और सामग्री सस्ते दाम पर मिलेगी जो कि किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी. इससे रोग मुक्त पौधे से अधिक उत्पादन और खेती की लागत में कमी आएगी. इससे किसानों की खेती की लागत कम होगी और प्रति क्षेत्रफल अधिक आय होगी. वहीं, ध्यान रहे कि राज्य सरकार की यह सब्सिडी सिर्फ छोटे और सीमांत किसानों को ही दी जाएगी जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं.

टिश्यू कल्चर लैब के क्या हैं फायदे

1. टिश्यू कल्चर लैब की मदद से किसान कम समय में एक से अधिक पौधे का उत्पादन कर सकते हैं.
2. इस तकनीक की मदद से पौधों में बीमारियां लगने की संभावना बहुत कम होती है.
3. टिश्यू कल्चर तकनीक से किसान किसी भी मौसम में पौधे का उत्पादन आसानी से कर सकते हैं.
4. टिश्यू कल्चर की खासियत यह है कि इससे विलुप्त होने वाले पौधों का संरक्षण किया जा सकता है.
5. किसान इस तकनीक से कम जगह पर भी अधिक से अधिक पौधे का उत्पादन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- इस राज्य में 31 अगस्त तक होगा खरीफ फसलों का बीमा, किसानों के लिए केंद्र सरकार का ऐलान

टिश्यू कल्चर लैब का ये है काम

टिश्यू कल्चर लैब एक रिसर्च सेंटर की तरह काम करता है. लंबे समय में तैयार होने वाले पौधों के बीज का अनुसंधान करके एक नए किस्म का बीज तैयार किया जाता है. जब बीज तैयार हो जाता है तो उसे एक कांच के बर्तन में बीज के अनुकूल तापमान पर रखा जाता है, जब बीज 15-25 दिन का हो जाता है तो उसे दूसरे लैब में निर्धारित समय के लिए रखा जाता है. फिर बीज पौधे में बदल जाता है. इसके बाद पौधों की रोपाई की जा सकती है.

किसान ऐसे कर सकते हैं आवेदन

1. किसान ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले राज्य सरकार की horticulture.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
2. किसान आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद योजना का विकल्प चुनें.
3. यहां जाने के बाद आप राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 2024-25 पर क्लिक करें.
4. इसके बाद टिश्यू कल्चर लैब पर सब्सिडी के लिए आवेदन करें.
5. यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
6. इसके बाद मांगी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक और सही-सही भर दें.
7. सभी डिटेल भरने के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा.

यहां मिलेगी योजना की पूरी जानकारी 

यदि आप भी बिहार के किसान हैं और टिश्यू कल्चर लैब बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार आपके लिए सब्सिडी मुहैया करा रही है. इसके लिए किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इस सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए किसान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा किसान अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के कृषि या बागवानी विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं.

MORE NEWS

Read more!