राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने पिछले महीने की 24 तारीख से प्रदेशभर में महंगाई राहत कैंपों की शुरूआत की है. इसमें सरकार अपनी 10 फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ देने के लिए लोगों से रजिस्ट्रेशन करा रही है. मंगलवार को सीएम अशोक गहलोत ने उदयपुर में तीन करोड़वां रजिस्ट्रेशन कार्ड दिया. इन कैंपों में कृषि से संबंधित दो योजनाओं में भी लोगों से रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे हैं. इनमें किसानों को दो हजार यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना है. वहीं, पशुपालकों को उनकी गाय और भैंस का 40 हजार रुपये तक का बीमा इन कैंपों में किया जा रहा है.
24 अप्रैल से अब तक प्रदेशभर में लाखों किसान और पशुपालकों ने इन योजनाओं में अपना पंजीयन करा लिया है.
महंगाई राहत कैंप में अब तक किसानों को दो हजार यूनिट तक मुफ्त बिजली के लिए 4,19,801 रजिस्ट्रेशन हुए हैं. वहीं, मुख्यमंत्री कामधेनू योजना के तहत दुधारू गाय और भैंस के बीमा के लिए अब तक 31,61,036 रजिस्ट्रेशन किए जा चुके हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद सरकार अगले दो महीने में इसका फायदा देना शुरू कर देगी.
राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है. इस साल के अंत में प्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं. वहीं, 2024 के मध्य में लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस ने अभी से चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. इसीलिए सरकार केन्द्र सरकार पर महंगाई पर काबू नहीं पाने का आरोप भी लगा रही है. यही कारण है कि सरकार ने प्रदेशभर में 24 अप्रैल से महंगाई राहत कैंप नाम से एक अभियान की शुरूआत की है.
ये भी पढ़ें- महंगाई राहत कैंपः पहले ही दिन प्रदेशभर में 90 हजार परिवारों ने कराया गायों का बीमा
जिसमें कृषि के साथ-साथ उज्ज्वला योजना में रजिस्टर्ड परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने, प्रत्येक घर में 100 यूनिट तक बिजली फ्री देने, मनरेगा में 125 दिन काम देने, इंदिरा गांधी शहरी मनरेगा योजना जैसी 10 बड़ी योजनाओं के जरिए लोगों को अपने समर्थन में करने की कवायद शुरू की है.
प्रदेश में दो हजार स्थाई महंगाई राहत कैम्प जिला प्रशासन की ओर से राजकीय कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए हैं. साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ तथा प्रत्येक नगरीय वार्ड में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ दो दिन महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: आज से शुरू हो रहे महंगाई राहत कैंप, ये कृषि योजनाएं आपके घर लेकर पहुंच रही सरकार
इस प्रकार प्रदेश की सभी 11,283 ग्राम पंचायतों एवं 7500 वार्डों में ये कैंप लगाए गए हैं. कैंप का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रखा गया है. आमजन और किसान अपने नजदीक लगने वाले कैंप का स्थान और सम्पूर्ण जानकारी वेबसाइट के माध्यम से भी ले सकते हैं.