महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मंगलवार को सतारा के अपने पैतृक गांव पहुंचे. यहां अपने घर आकर उन्होंने खेती की देखभाल की. अपनी खेती का उन्होंने हालचाल जाना. सतारा से आई तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि एकनाथ शिंदे ने घर पहुंच कर लोगों से मुलाकात के अलावा अपनी खेती के बारे में भी जानकारी ली. खेतों में जाकर उन्होंने खेती का जायजा लिया. मुख्यमंत्री शिंदे जब सतारा पहुंचे तो उनके साथ कई स्टाफ भी मौजूद रहे. बता दें, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हेलिकॉप्टर से मंगलवार को छुट्टी पर सतारा जिले के अपने पैतृक गांव दरे तांब पहुंचे.
इधर मुख्यमंत्री शिंदे के अचानक छुट्टी पर चले जाने से राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा और बहस छिड़ गई. अपने घर आकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपनी खेती की देखभाल की. खेतों में लगाए फसलों की देखभाल करने के बाद बाग-बगीचे में लगाए हुए पेड़ और फसल की जांच की. खेत में उन्होंने कई लोगों से बातचीत करते हुए देखा जा सकता है. खेती के अलावा उन्होंने बागों और बगीचे का भी दौरा किया.
इस बीच मुख्यमंत्री के दौरे की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. यह पता नहीं चल पाया है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सरकारी कम से यानी कि आधिकारिक प्रवास पर हैं या व्यक्तिगत छुट्टी पर. मुख्यमंत्री के छुट्टी पर आने की सही वजह को लेकर सतारा जिले और राज्य के राजनीतिक हलकों में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री का दौरा तीन दिन का होगा. इन तीन दिनों में मुख्यमंत्री गांव-नगर से लोगों से भी मिलेंगे और उनका हालचाल जानेंगे.
ये भी पढ़ें: Hingoli News: कलमनूरी तालुका में तेज हवा के साथ ओलावृष्टि, बड़े पैमाने पर केले की फसल बर्बाद
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सोमवार को कलेक्टर और संभागायुक्त के साथ बैठक कर गांव आए हैं. मुख्यमंत्री शिंदे 24 से 26 अप्रैल तक तीन दिन की छुट्टी पर अपने परिवार के साथ आए हैं. इस बीच सतारा जिले और पश्चिम महाराष्ट्र से शिंदे गुट के नेता और कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ शिंदे से मिलने आ रहे हैं. इस प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिंदे अलग-अलग नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं.
मुख्यमंत्री शिंदे का यह पहला प्रवास नहीं है जब वे अपने गांव आए हैं. इससे पहले भी वे गांव में आते रहे हैं और परिवार के साथ छुट्टियां बिताते रहे हैं. लेकिन इस बार उनके प्रवास को लेकर कई तरह की सियासी बातें चल रही हैं. सियासी गलियारों में इस पर चर्चा तेज हो गई है कि अचानक शिंदे का सतारा जाना आखिर किस बात की ओर इशारा कर रहा है. यह भी कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री का यह दौरा तीन दिनों का है, लेकिन इसकी अवधि बढ़ भी सकती है.
ये भी पढ़ें: देश में MSP पर खरीदा गया 10 लाख टन से अधिक चना, महाराष्ट्र ने बनाया रिकॉर्ड
कहा तो ये जा रहा है कि मुख्यमंत्री का यह पारिवारिक दौरा कुछ धार्मिक और पूजा-पाठ की वजहों से है. मगर इसी में सुप्रीम कोर्ट का वह फैसला भी लोगों की नजर में है जो जल्द ही आने वाला है. शिवसेना में टूट का मामला सुप्रीम कोर्ट में है जिस पर फैसला आने वाला है. उससे ठीक पहले शिंदे अपने पैतृक गांव पहुंचे हैं.
दूसरी ओर, शिंदे के कार्यालय के अनुसार, मुख्यमंत्री के अपने गांव में एक पूजा में भाग लेने की उम्मीद है और वे अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ समय बिताएंगे. उनके बुधवार को मुंबई लौटने की उम्मीद है.