झारखंड में शुरू हुई मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, महिलाओं के खाते में भेजी गई पहली किस्त की राशि

झारखंड में शुरू हुई मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, महिलाओं के खाते में भेजी गई पहली किस्त की राशि

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत अब तक 43 लाख महिलाओं ने निबंधन कराया है. इनमें से 37 लाख महिलाओं के आवेदन स्वीकृत किए गए हैं. राज्य सरकार का लक्ष्य है कि 31 अगस्त से पहले सभी महिलाओं के खाते में योजना की राशि आ जाएगी.

मंईंयां सम्मान योजना की लाभुकमंईंयां सम्मान योजना की लाभुक
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 18, 2024,
  • Updated Aug 18, 2024, 3:21 PM IST

रक्षा बंधन से एक दिन पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य की बहनों को सौगात दी है. झारखंड में आज से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत हुई है. इसके तहत पाकुड़ में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंईयां सम्मान योजना की पहली किस्त की राशि ट्रांसफर की. आज 57120 महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रुपये की राशि ट्रांसफर किए गए. बता दें की प्रमंडलवार कार्यक्रम का आयोजन करके सम्मान योजना की राशि ट्रांसफर की जाएगी. आज के बाद अगला कार्यक्रम 21 अगस्त को पलामू प्रमंडल में आयोजित किया जाएगा और महिलाओं के खाते में राशि ट्रासंफर की जाएगी. 

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत अब तक 43 लाख महिलाओं ने निबंधन कराया है. इनमें से 37 लाख महिलाओं के आवेदन स्वीकृत किए गए हैं. राज्य सरकार का लक्ष्य है कि 31 अगस्त से पहले सभी महिलाओं के खाते में योजना की राशि आ जाएगी. इसके बाद अगले महीने से प्रत्येक महीने की 15 तारीख को योजना की राशि उनके खाते में मिल जाएगी. योजना के तहत प्रत्येक महिला लाभुक महिला के खाते में प्रति वर्ष 12000 रुपए मिलेंगे. झारखंड में पहली बार महिलाओं के लिए इस तरह की योजना शुरू की गई है. इसलिए इस योजना को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है और काफी संख्या में आगे आकर आदेवन कर रही है. 

 

ये भी पढ़ेंः किसान मानधन योजना के जरिए हर महीने 3000 रुपये मिलेंगे, कृषि मंत्रालय की किसानों से रजिस्ट्रेशन कराने की अपील

सभी महिलाओं को मिलेगा लाभ

इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा की राज्य में आने वाले समय में उनकी सरकार बनेगी तो सभी परिवारों के पास एक-एक लाख रुपया ट्रांसफर करेंगे. बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग व्यापारियों की जमात है. ये लेने वाले लोग है देने वाले लोग नहीं है. महंगाई  को लेकर भी उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार जनता से टैक्स लेकर व्यापारियों का टैक्स माफ कर रहें हैं. जबकि हमारी सरकार किसानों को राहत पहुंचाते हुए दो लाख रुपये तक का लोन माफ कर रही है. 200 यूनिट तक की बिजली फ्री कर दी गई है. महिला सम्मान योजना के तहत 42 लाख से अधिक महिलाओं को पेंशन दिया जाएगा. 

ये भी पढ़ेंः Solar Energy : छत्तीसगढ़ के आदिवासी गांव सौर ऊर्जा से होंगे रौशन, बीजापुर से होगी शुरुआत

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए कैसे करें आवेदन

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभ लेने के लिए अब ऑफलाइन आवेदन भी लिए  जा रहे हैं. योजना के तहत 21 साल से 50 साल तक की महिलाओं के खाते में प्रति माह 1 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. आवेदन करने के लिए महिलाएं आंगनवाड़ी सेविका से जाकर फार्म भर सकते हैं. इसके बाद फार्म में आंगनबाड़ी सेविका और वार्ड सदस्य का हस्ताक्षर कराकर उसे भर कर आंगनबाड़ी सेविका के पास ही जमा कर देना है. इसके बाद ऑनलाइन होने के बाद आप जाकर आंगनबाड़ी सेविका या प्रज्ञा केंद्र संचालक से आवेदन की पर्ची हासिल कर सकते हैं. यह फार्म महिलाओं को निशुल्क दिया जाएगा. 

 

MORE NEWS

Read more!