Haryana Budget 2025: हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए खोला खजाना, 10 बातों में समझें पूरा बजट

Haryana Budget 2025: हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए खोला खजाना, 10 बातों में समझें पूरा बजट

हरियाणा सरकार ने आज वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अपना बजट पेश कर दिया है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस बजट में कृषि क्षेत्र के लिए बहुत बड़े ऐलान किए है. सरकार ने कृषि, बागवानी, पशुपालन और पर्यावरण संरक्षण को लेकर कई घोषणाएं की हैं. हरियाणा के बजट को 10 बड़ी बातों में समझिए.

CM Nayab Singh SainiCM Nayab Singh Saini
क‍िसान तक
  • नोएडा,
  • Mar 17, 2025,
  • Updated Mar 17, 2025, 5:13 PM IST

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज बजट पेश कर दिया है. इस बजट में सैनी सरकार ने किसानों के लिए सरकार का खजाना खोल दिया है. कृषि और से जुड़े कामों को लिए सरकार ने बड़ी घोषणाएं की हैं. विधानसभा में बजट पेश करते हुए सीएम सैनी ने किसानों से लेकर पशुपालक और कृषि के कामों से जुड़ी महिलाओं के लिए कुछ बड़े ऐलान किए हैं. इस बजट में हरियाणा सरकार ने कृषि, बागवानी, पशुपालन, और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की हैं. इसलिए हरियाणा का बजट हम आपको 10 अहम प्वाइंट में समझा रहे हैं.

1.हरियाणा में हरित योजना के माध्यम से 2025-26 में अतिरिक्त 750 हरित स्टोर खोलने का ऐलान किया. 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल' में सारी फसलों के लिए इन्टरक्रोपिंग सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. दक्षिण हरियाणा में सहकारी क्षेत्र की सबसे बड़ी आधुनिक सरसों तेल मिल और कुरुक्षेत्र में सूरजमुखी के तेल की मिल की स्थापना पीपीपी मोड के तहत होगी.
2.हरियाणा सीएम सैनी ने हर जिलें में एक नया गौ अभयारण्य बनाने का ऐलान किया है. साथ ही पशुधन बीमा योजना के तहत हर एक किसान 10 पशुओं तक के लिए लोन ले पायेगा. "मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन योजना" के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में 70 करोड़ रुपये की आवंटन प्रोत्साहन राशि सहकारी दूध उत्पादकों को दूध भुगतान के साथ दी जाएगी. प्रदेश के हर ब्लॉक में एक दूध स्टोरेज सेंटर और हर जिले में एक कोल्ड स्टोरेज केंद्र विकसित किया जाएगा.
3.सिरसा और भिवानी में सफेद झींगा व मछली के पालन को बढ़ावा देने के लिए एकीकृत एक्वा पार्क उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है. सफेद झींगा के उत्पादन की लागत कम करने के लिए सोलर पर दिए जाने वाले अनुदान की 10 किलोवॉट की सीमा बढ़ाकर 30 किलोवॉट कर दी गई है. 
4.किसानों को नकली बीज व कीटनाशक के चंगुल से बचाने के लिए इसी सत्र में हरियाणा सरकार बिल लेकर आएगी. प्रदेश के सभी जिलों में बीज परीक्षण लैब स्थापित की जाएंगी. यूरिया और डीएपी की बिक्री को 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल' से जोड़ने का ऐलान किया गया. फसलों को एक गेट पास जारी करने की पिछले खरीफ में शुरू की गई प्रथा को अब सभी फसलों पर लागू किया जाएगा. 
5.धान की सीधी बुआई की अनुदान राशि ₹4000 प्रति एकड़ से बढ़ाकर ₹4500 प्रति एकड़ का प्रस्ताव रखा है. धान की पराली का प्रबंधन करने वाले किसानों को अनुदान 1000 प्रति एकड़ से बढ़ाकर 1200 प्रति एकड़ करने का प्रस्ताव रखा गया है. "मेरा पानी मेरी विरासत योजना" के तहत धान की खेती छोड़ने वाले किसानों को ₹7000 प्रति एकड़ से बढ़ाकर ₹8,000 प्रति एकड़ की अनुदान राशि मिलेगी. 
6.जो महिला किसान डेयरी कृषि, बागवानी, पशुपालन एवं मतस्य पालन करना चाहेगी उसके लिए 1 लाख रुपये का ब्याज मुक्त लोन दिया जायेगा. देसी गाय खरीदने के लिए दिए जाने वाले ₹25,000 के अनुदान को बढ़ाकर ₹30,000 किये जाने की घोषणा की गई. 2 एकड़ की बजाय 1 एकड़ तक के किसान को इस योजना का लाभ मिलेगा. 
7.मशरूम कम्पोस्ट और स्पॉन, हाईटेक हाईड्रोपोनिक्स और ऐरोपोनिक, एफपीओ के 20 किलोवाट से अधिक लोड वाले कोल्डस्टोरों को 7.50 रुपए के बजाए अब 6.50 रुपए प्रति यूनिट बिजली मिलेगी. 2025-26 में 3 लाख मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम व यमुनानगर में आधुनिक तकनीक का 1 लाख टन की क्षमता का एक सायलो बनाया जाएगा.
8.दक्षिण हरियाणा के पलवल जिले में बागवानी अनुसंधान केंद्र स्थापित किया जाएगा. बागवानी मिशन प्रदेश के सभी 22 जिलों में लागू करने का प्रस्ताव है. सभी 22 जिलों में 400 बागवानी कलस्टर के माध्यम से और जापान सरकार की सहायता से अगले 9 सालों में ₹2738 करोड़ की लागत से नया सत्तत बागवानी प्रोजेक्ट शुरू होगा. 2025-26 में इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए ₹138 करोड़ का प्रावधान किया गया.
9.गुरूग्राम में फूलों की खरीद और बिक्री के लिए फूलमण्डी की स्थापना करने का ऐलान किया गया. वहीं गौ-सेवा आयोग के तहत 1000 तक पशुओं वाली गौशालाओं को 1 ई-रिक्शा और 1000 से ज्यादा पशुओं वाली गौशालाओं को 2 ई-रिक्शा का प्रस्ताव. गौशालाओं की क्षमता बढ़ाने के लिए पंजीकृत गौशालाओं में 51 शेड बनाने हेतु 5 करोड़ रुपये की राशि अनुदान के रूप में दी जाएगी.
10.गन्ने की मशीन से कटाई कराये जाने के लिए हारवेस्टर पर सब्सिडी दिये जाने का भी प्रस्ताव लाया गया. हिसार में अमरूद के लिए अत्याधुनिक प्रोसेसिंग और पैकेजिंग प्लांट स्थापित किया जाएगा. हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ के अंतर्गत 2025-26 में 350 नए वीटा बूथ खोले जाएंगे. 

ये भी पढ़ें- 
बजट में किसानों के लिए बड़ा ऐलान, 1 लाख रुपये के लोन पर नहीं लगेगा ब्याज
हरियाणा में बाढ़ को रोकने के लिए बड़ा कदम, सरकार लागू करेगी IFMIS सिस्टम

MORE NEWS

Read more!