पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पंजाब के गुरदास से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने की अटकलें तेज

पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पंजाब के गुरदास से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने की अटकलें तेज

लोकसभा चुनाव में अब बस थोड़ा वक्‍त रह गया है. गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की मीटिंग हुई. उसके बाद शुक्रवार को कई तरह के अटकलें पूरे दिन सामने आती रहीं. इनमें से ही एक जो अफवाह  सबसे ज्‍यादा हैरान करने वाली थी, वह थी पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह का चुनाव लड़ना.

अफवाहों के बीच अभी तक युवराज की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है  अफवाहों के बीच अभी तक युवराज की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Mar 01, 2024,
  • Updated Mar 01, 2024, 10:17 PM IST

लोकसभा चुनाव में अब बस थोड़ा वक्‍त रह गया है. गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की मीटिंग हुई. उसके बाद शुक्रवार को कई तरह के अटकलें पूरे दिन सामने आती रहीं. इनमें से ही एक जो अफवाह  सबसे ज्‍यादा हैरान करने वाली थी, वह थी पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह का चुनाव लड़ना. जो खबरें आ रही हैं, उस पर अगर यकीन करें तो बीजेपी पूर्व क्रिकेटर को पंजाब के गुरदासपुर से टिकट दे सकती है. फिलहाल गुरदासपुर से बॉलीवुड एक्‍टर सनी देओल बीजेपी सांसद हैं. यह वह सीट है जिस पर अक्‍सर बीजेपी ने अपना दबदबा कायम किया है. 

युवराज की प्रतिक्रिया का इंतजार 

अफवाहों पर अगर यकीन करें तो युवराज सिंह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. अभी तक युवराज ने इस पर किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. युवराज से पहले पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर पहले से ही बीजेपी के सांसद हैं. गंभीर ने साल 2019 में पूर्वी दिल्‍ली से चुनाव जीता था और संसद पहुंचे थे. साल 2019 में गृह मंत्री अमित शाह ने युवराज की सार्वजनिक तौर पर तारीफ की थी और उन्‍हें एक 'योद्धा' करार दिया था. 

यह भी पढ़ें- किसानों से ज्‍यादा सरकार का ध्‍यान लोकसभा चुनाव जीतने पर-किसान नेता सरवन सिंह पंढेर का बड़ा बयान 

अक्षय भी लड़ेंगे चुनाव 

युवराज के अलावा बॉलीवुड एक्‍टर अक्षय कुमार और जया प्रदा के भी चुनाव लड़ने की खबरें आ रही हैं. कहा जा रहा है कि बीजेपी, अक्षय कुमार को चंडीगढ़ या फिर दिल्‍ली की किसी सीट से टिकट दे सकती है. जबकि जया प्रदा को दक्षिण भारत की सीट से मैदान में उतारा जा सकता है. वहीं आसनसोल से भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के चुनावी मैदान में उतरने की खबरें हैं. 

भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने 100 से अधिक उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दे दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी (वाराणसी), अमित शाह (गांधीनगर), राजनाथ सिंह (लखनऊ) सहित हाई प्रोफाइल उम्मीदवारों और 'कमजोर' सीटों पर ध्यान केंद्रित करने वाली लिस्‍ट तैयार कर ली गई है. ये कमजोर सीटें वो हैं, जो बीजेपी साल 2019 में हार गई थी या फिर जहां पर जीत का अंतर काफी कम था.  अगले कुछ दिनों में बीजेपी के उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट आ सकती है. 

यह भी पढ़ें- यूपी में अपने सहयोगियों के लिए बीजेपी ने किया 6 सीटें छोड़ने का फैसला, पहली मीटिंग में अहम फैसले 

नए चेहरों को मिलेगा मौका 

इस बार के लोकसभा चुनावों में बीजेपी कई महिला चेहरों सहित नए चेहरों पर भी ध्यान केंद्रित करेगी. उदाहरण के लिए, बंगाल के आसनसोल में टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को टक्कर देने के लिए बीजेपी भोजपुरी स्टार पवन सिंह सहित कुछ सेलिब्रिटी चेहरों को ला सकती है. दिल्ली बीजेपी सांसदों का भविष्य खतरे में है क्योंकि पार्टी कम से कम तीन मौजूदा सांसदों को बदलने की तैयारी है. तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई को भी मैदान में उतारे जाने की संभावना है. 

 

MORE NEWS

Read more!