केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान खेती-किसानी और कृषि से जुड़े कार्यों को लेकर कोई न कोई गतिविधि करते रहते हैं. अब उन्होंने विदिशा में अपने खेत के दौरे की तस्वीरें और वीडियो एक्स हैंडल पर शेयर कर फसलों की जानकारी दी. शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''मैं सिर्फ कृषि मंत्री नहीं, बल्कि किसान हूं और हर महीने अपनी फसल देखने आता हूं. मेरे खेत में शिमला मिर्च, पीकाडोर, गेंदा फूल और टमाटर अच्छा उत्पादन दे रहे हैं. अपनी खेती, अपना खेत और खेत में खिले हुए फूल देखकर मन भी खिल गया.''
कृषि मंत्री ने कहा कि इस बार शिमला मिर्च की बढ़िया पैदावार मिल रही है. अब यह बाजार में बिकने जा रही है. ये देसी हरी मिर्च स्वाद और पोषण से भरपूर है. लेकिन, खेती में परिश्रम बहुत लगता है. खेती आप को खुद देखनी पड़ती है, तब खेती अच्छी होती है और मैंहर महीने अपने खेत पर आता हूं. यह देखकर मेरा मन आनंद और प्रसन्नता से भर जाता है.
अपनी मिट्टी और खेती-किसानी से जो रिश्ता जुड़ता है, वो जीवन भर साथ रहता है। pic.twitter.com/aq3sO1pkje
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 24, 2024शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसान परिवार से आता हूं और किसान को अपने खेतों में आकर अद्भुत आनंद मिलता है. इसीलिए जब समय मिलता है विदिशा में अपने खेतों में आने का अवसर नहीं जाने देता. इस बार टमाटर और गेंदा के फूल का उत्पादन अच्छा है. शिमला मिर्च भी बढ़िया है. सचमुच किसानी का आनंद अद्भुत है.
इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 19 दिसंबर को 'किसान तक' समिट 2024 में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने खेती के दशक पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि भारत में खेती की चुनौतियां अलग-अलग हैं. खेती के और जोत के आकार छोटे हैं. बड़ी समस्या छोटे और सीमांत किसानों की है. वैसे में खेती को फायदे का सौदा बनाना चुनौती है. लेकिन, पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने किसानों की आय बढ़ाने के लिए 6 सूत्रीय रणनीति बनाई है और अगले दशक में हम इसे जारी रखेंगे.
उन्होंने कहा कि अगले एक दशक के बारे में बात करें तो इसे फायदे का सौदा बनाना है. किसानों की आय बढ़ाने पर जोर रहेगा. इसके लिए उत्पादन बढ़ाएंगे. 65 फसलों की 109 बीजों की नई किस्में पीएम मोदी जी ने जारी की है. इससे फसलों का उत्पादन बढ़ेगा. पीएम किसान की जहां तक बात है तो इसका 6000 रुपये केवल 6000 रुपये नहीं है बल्कि किसानों के लिए वह बहुत कुछ है. कृषि मंत्री ने एमएसपी के बारे में कहा कि जो अधिसूचित फसलें हैं, उसे खरीदने के लिए योजनाएं बनाई हैं.
ये भी पढ़ें -