देश के कई राज्यों में सरकारी एमएसपी पर धान खरीदी की जा रही है, लेकिन पंजाब में खरीदी में धीमापन समेत कुछ समस्याएं देखने को मिलीं, जिसके बाद से ही कई किसान संगठन अव्यवस्था का विरोध कर रहे हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार इन समस्याओं को लेकर चंडीगढ़ में संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल साथ एक मीटिंग की. सीएम भगवंत मान ने किसानों की पूरी उपज की सुचारू तरीके से खरीदने का आश्वासन दिया है. मीटिंग के बाद एसकेएम ने धान की कथित धीमी खरीद के खिलाफ अपना विरोध का फैसला वापस ले लिया है. बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) कई किसान यूनियनों का एक छत्र संगठन है.
'दि ट्रिब्यून' की रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम ने कथित तौर पर खरीद से जुड़े सभी मुद्दों को सुलझाने के लिए लिए किसान संगठनों से दो दिन का समय मांगा है. किसान यूनियन नेताओं, कमीशन एजेंटों और मंडी मजदूर यूनियनों के नेताओं के साथ उनकी बैठक दो घंटे से अधिक समय तक चली. बैठक में वित्त मंत्री हरपाल चीमा और खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारूचक भी उपस्थित थे. सीएम मान ने आश्वासन दिया कि उन्हाेंने 'प्लान बी' तैयार कर रखा है. अगर पंजाब में मिलर्स राइस मिलिंग नहीं करते हैं तो सरकार राज्य के बाहर राइस शेलर्स से मिलिंंग कराएगी.
ये भी पढ़ें - पराली जलाने पर सरकारी कार्रवाई से भड़के किसान नेता, बोले- जुर्माने का एक पैसा नहीं देंगे
मुख्यमंत्री ने कहा, ''मैं हर हर पक्ष के लोगों की रक्षा के लिए खड़ा हूं, जिन किसानों से धान खरीदा गया है, उन्हें 3,000 करोड़ रुपये की पेमेंट की जा चुकी है. मैं खरीद प्रक्रिया को पटरी से उतारने की कोशिश करने वालों की ब्लैकमेलिंग रणनीति के आगे नहीं झुकूंगा.'' इधर, एसकेएम नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा, "मुख्यमंत्री ने धान खरीद से जुड़े मुद्दों के हल के लिए दो दिन का समय मांगा है. हमने उन्हें चार दिन का समय दिया है. अगर इसके बाद भी खरीद प्रक्रिया में सुधार नहीं हुआ तो हम 24 अक्टूबर को बड़ा एक्शन लेने के लिए मजबूर होंगे."
शुक्रवार तक पंजाब की मंडियों में कुल 18.31 लाख मीट्रिक टन (LMT) धान पहुंच चुका था, जिसमें से सिर्फ 2.62 लाख मीट्रिक टन (14.30 प्रतिशत) का ही उठान हुआ है. शुक्रवार तक कुल 16.37 लाख मीट्रिक टन सरकारी खरीद की जा चुकी थी. एसकेएम ने शुक्रवार को किसान भवन में धरना दिया. इसके अलावा एक और प्रमुख किसान यूनियन बीकेयू एकता उग्राहन ने राज्य में 50 जगहों पर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने टोल प्लाजा और राजनेताओं के आवास के बाहर भी प्रदर्शन किया.