धान की धीमी खरीद पर SKM ने टाला विरोध-प्रदर्शन, सरकार को दिया चार दिन का अल्‍टीमेटम

धान की धीमी खरीद पर SKM ने टाला विरोध-प्रदर्शन, सरकार को दिया चार दिन का अल्‍टीमेटम

पंजाब में धान खरीदी में धीमेपन और अन्‍य समस्‍याओं को लेकर एसकेएम ने विरोध-प्रदर्शन स्‍थगित कर दिया है. एसकेएम ने यह फैसला सीएम भगवंत मान के साथ बैठक के बाद लिया है. किसान संगठन ने पंजाब सरकार को इन समस्‍याओं को दूर करने के लिए 24 अक्‍टूबर तक का समय दिया है.

सीएम भगवंत मान के साथ मीटिंग में एसकेएम प्रतिनिध‍िमंडल. (फोटो- X@BhagwantMann)सीएम भगवंत मान के साथ मीटिंग में एसकेएम प्रतिनिध‍िमंडल. (फोटो- X@BhagwantMann)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Oct 21, 2024,
  • Updated Oct 21, 2024, 2:46 PM IST

देश के कई राज्‍यों में सरकारी एमएसपी पर धान खरीदी की जा रही है, लेकिन पंजाब में खरीदी में धीमापन समेत कुछ समस्‍याएं देखने को मिलीं, जिसके बाद से ही कई किसान संगठन अव्‍यवस्‍था का विरोध कर रहे हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार इन समस्‍याओं को लेकर चंडीगढ़ में संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल साथ एक मीटिंग की. सीएम भगवंत मान ने किसानों की पूरी उपज की सुचारू तरीके से खरीदने का आश्वासन दिया है. मीटि‍ंग के बाद एसकेएम ने धान की कथित धीमी खरीद के खिलाफ अपना विरोध का फैसला वापस ले लिया है. बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) कई किसान यूनियनों का एक छत्र संगठन है. 

पंजाब सरकार का 'प्‍लान बी' तैयार

'दि ट्रिब्‍यून' की रिपोर्ट के मुताबि‍क, सीएम ने कथित तौर पर खरीद से जुड़े सभी मुद्दों को सुलझाने के लिए लिए किसान संगठनों से दो दिन का समय मांगा है. किसान यूनियन नेताओं, कमीशन एजेंटों और मंडी मजदूर यूनियनों के नेताओं के साथ उनकी बैठक दो घंटे से अधिक समय तक चली. बैठक में वित्त मंत्री हरपाल चीमा और खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारूचक भी उपस्थि‍त थे. सीएम मान ने आश्वासन दिया कि उन्‍हाेंने 'प्लान बी' तैयार कर रखा है. अगर पंजाब में मिलर्स राइस मिलि‍ंग नहीं करते हैं तो सरकार राज्य के बाहर राइस शेलर्स से मिल‍िंंग कराएगी. 

ये भी पढ़ें - पराली जलाने पर सरकारी कार्रवाई से भड़के किसान नेता, बोले- जुर्माने का एक पैसा नहीं देंगे

SKM ने दिया 24 अक्‍टूबर तक का समय

मुख्‍यमंत्री ने कहा, ''मैं हर हर पक्ष के लोगों की रक्षा के लिए खड़ा हूं, जिन किसानों से धान खरीदा गया है, उन्हें 3,000 करोड़ रुपये की पेमेंट की जा चुकी है. मैं खरीद प्रक्रिया को पटरी से उतारने की कोशिश करने वालों की ब्लैकमेलिंग रणनीति के आगे नहीं झुकूंगा.'' इधर, एसकेएम नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा, "मुख्‍यमंत्री ने धान खरीद से जुड़े मुद्दों के हल के लिए दो दिन का समय मांगा है. हमने उन्हें चार दिन का समय दिया है. अगर इसके बाद भी खरीद प्रक्रिया में सुधार नहीं हुआ तो हम 24 अक्टूबर को बड़ा एक्‍शन लेने के लिए मजबूर होंगे."

2.62 LMT धान का उठान हुआ

शुक्रवार तक पंजाब की मंडियों में कुल 18.31 लाख मीट्रिक टन (LMT) धान पहुंच चुका था, जिसमें से सिर्फ 2.62 लाख मीट्रिक टन (14.30 प्रतिशत) का ही उठान हुआ है. शुक्रवार तक कुल 16.37 लाख मीट्रिक टन सरकारी खरीद की जा चुकी थी. एसकेएम ने शुक्रवार को किसान भवन में धरना दिया. इसके अलावा एक और प्रमुख किसान यूनियन बीकेयू एकता उग्राहन ने राज्य में 50 जगहों पर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने टोल प्लाजा और राजनेताओं के आवास के बाहर भी प्रदर्शन किया.

MORE NEWS

Read more!