26 जनवरी को पंजाब में ट्रैक्टर से मॉल और BJP नेताओं के घर घेरेंगे किसान, अपनी 12 मांगों पर अड़े

26 जनवरी को पंजाब में ट्रैक्टर से मॉल और BJP नेताओं के घर घेरेंगे किसान, अपनी 12 मांगों पर अड़े

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि पंजाब भर में शॉपिंग मॉल और बीजेपी नेताओं के घरों का घेराव किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आने आले समय में किसानों की तरफ से बड़ी रैली की जा रही है. किसान कई दिनों से अपनी 12 मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं.

पंजाब में कांग्रेस नेता ने निकाला ट्रैक्टर मार्च पंजाब में कांग्रेस नेता ने निकाला ट्रैक्टर मार्च
क‍िसान तक
  • Amritsar/Chandigarh,
  • Jan 22, 2025,
  • Updated Jan 22, 2025, 8:13 PM IST

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने बुधवार शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 26 तारीख को ट्रैक्टर मार्च के जरिये पंजाब भर में शॉपिंग मॉल और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं के घर का घेराव किया जाएगा. पंधेर ने कहा कि 26 तारीख को ट्रैक्टर मार्च के जरिये हजारों किसान कॉर्पोरेट घराने के घेराव करेंगे जिसमें पंजाब भर के शॉपिंग मॉल होंगे. इसके साथ ही पंजाब भर में बीजेपी नेताओं के घरों का घेराव किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आने आले समय में किसानों की तरफ से बड़ी रैली की जा रही है. किसान कई दिनों से अपनी 12 मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं.

इससे पहले खनौरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने अपनी सेवा देने से इनकार कर दिया. इन डॉक्टरों ने किसानों के हाथों उत्पीड़न का आरोप लगाया. इसमें जूनियर और सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर शामिल हैं. इन डॉक्टर्स ने एक पत्र लिखकर डल्लेवाल को मेडिकल सहायता देने से मना कर दिया.

डॉक्टरों ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

डॉक्टर्स ने कहा कि उन्हें किसानों, मीडिया कर्मचारियों, डल्लेवाल और उनके समर्थकों की ओर से गाली-गलौज किया जा रहा है. इसलिए वे खनौरी बॉर्डर पर अपनी ड्यूटी देने से मना कर रहे हैं. पत्र लिखकर डॉक्टर्स ने अपने हस्ताक्षर किए हैं. केंद्र सरकार की ओर से मीटिंग का ऑफर मिलने के बाद डल्लेवाल ने मेडिकल सहायता लेने की अनुमति दे दी जिसके बाद उन्हें कुछ डॉक्टर इलाज दे रहे हैं. 

किसानों के हाथों डॉक्टर्स के उत्पीड़न वाले आरोप पर सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. डॉ. सवाईमान सिंह (फाइव रिवर्स एनजीओ) जो पिछले कई महीनों से खनौरी में डल्लेवाल की देखभाल कर रहे हैं, डॉक्टरों के पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहते हैं कि "अगर पंजाब सरकार उचित देखभाल करने में असमर्थ है, तो मैं किसानों का समर्थन करने के लिए खुद भारत आने के लिए तैयार हूं. अपनी जिम्मेदारियों की अनदेखी करना ठीक नहीं है. यह पत्र मेडिकल एथिक्स का स्पष्ट उल्लंघन है और किसानों को बदनाम करने का एक और हथकंडा है."

डल्लेवाल का अनशन 58वें दिन जारी

उधर बुधवार को 58वें दिन किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन दातासिंहवाला-खनौरी किसान मोर्चे पर जारी रहा. 58वें दिन बाद वे खुली और ताजा हवा-रोशनी में आए. दोपहर लगभग 2 बजे जगजीत सिंह डल्लेवाल अपनी ट्रॉली से स्ट्रेचर पर बाहर आए और उन्होंने कहा कि सबसे पहले वे गुरु ग्रंथ साहिब जी के सामने नतमस्तक होना चाहते हैं क्योंकि गुरुओं के आशीर्वाद से ही हम केंद्र सरकार को बातचीत की टेबल पर आने को मजबूर करने में सफल हुए हैं. 

उसके बाद किसान नेताओं, वरिष्ठ डॉक्टरों और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जगजीत सिंह डल्लेवाल अपनी नई ट्रॉली के नजदीक आए, वहां पर लगभग 3 घंटे वे खुली हवा और धूप में रहे. जगजीत सिंह डल्लेवाल के लिए एक नया कमरा तैयार किया जा रहा है जिसे पूरी तरह तैयार होने में 2-3 दिन का समय लगेगा.

किसान आंदोलन के 1 साल पर बड़ा प्रोग्राम

किसान नेताओं ने कहा कि आज तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में सैंकड़ों किसानों ने जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के समर्थन में सांकेतिक भूख हड़ताल की. 26 जनवरी को संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा की ओर से घोषित कार्यक्रम की तैयारियां पूरे देश में जोर-शोर से जारी हैं. किसान नेताओं ने अगले महीने आंदोलन का 1 साल पूरा होने पर बड़े कार्यक्रम किए जाएंगे जिसकी रूपरेखा दोनों मोर्चे तैयार कर रहे हैं.(अमित शर्मा और अमन भारद्वाज का इनपुट)

 

MORE NEWS

Read more!