पंजाब में किसानों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जगजीत सिंह डल्लेवाल नजरबंद

पंजाब में किसानों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जगजीत सिंह डल्लेवाल नजरबंद

किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि 6 मई मंगलवार को शंभू में किसानों का विरोध प्रदर्शन होना था, उससे पहले पंजाब पुलिल ने सोमवार तड़के कई नेताओं पर कार्रवाई करते हुए उन्हें हाउस अरेस्ट कर दिया. इसमें संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) प्रमुख जगजीत सिंह डल्लेवाल भी शामिल हैं.

किसान नेता डल्लेवालकिसान नेता डल्लेवाल
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 05, 2025,
  • Updated May 05, 2025, 11:16 AM IST

पंजाब पुलिस ने शंभू पुलिस स्टेशन के बाहर किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) की ओर से मंगलवार को दिए गए विरोध प्रदर्शन के आह्वान से पहले सोमवार की तड़के कई किसान नेताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू की. चल रहे किसान आंदोलन का एक प्रमुख चेहरा जगजीत सिंह दल्लेवाल उन प्रमुख नेताओं में शामिल हैं जिन्हें सुबह करीब 4 बजे फरीदकोट जिले के दल्लेवाल गांव में उनके घर पर नजरबंद कर दिया गया. और भी नेताओं को नजरबंद किया गया है.

इस बारे में किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि 6 मई मंगलवार को शंभू में किसानों का विरोध प्रदर्शन होना था, उससे पहले पंजाब पुलिल ने सोमवार तड़के कई नेताओं पर कार्रवाई करते हुए उन्हें हाउस अरेस्ट कर दिया. इसमें संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) प्रमुख जगजीत सिंह डल्लेवाल भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: 7 मई को अमृतसर में रेल रोकेंगे किसान, दिल्ली लाइन पर होगा आंदोलन, पंधेर ने किया बड़ा ऐलान

किसान नेता कोहाड़ ने कहा, मंगलवार को शंभू थाने का घेराव होना था, उससे पहले पुलिस ने किसानों के खिलाफ कार्रवाई की. इसमें जगजीत सिंह डल्लेवाल सहित और भी कई नेताओं को नजरबंद किया गया है.

क्या कहा डल्लेवाल ने?

पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ डल्लेवाल ने कहा कि यह लोकतंत्र पर आधी रात को हमला है. अभी मैं ठीक से चल भी नहीं सकता और मुझे नजरबंद कर दिया गया. हमने केवल एक दिन के लिए शंभू पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था. लोगों को इसके खिलाफ सामने आना चाहिए और अपनी आवाज उठानी चाहिए अन्यथा वे हमारी आवाज को बंद कर देंगे. बता दें कि लंबे दिनों के अनशन के बाद डल्लेवाल ने अभी हाल में ही इसे समाप्त किया है.

ये भी पढ़ें: हम पानी की एक भी बूंद हरियाणा को नहीं देंगे: पंजाब के मंत्री का बड़ा बयान 

पुलिस की कार्रवाई सिर्फ़ दल्लेवाल तक सीमित नहीं है. पंजाब भर में कई नेताओं को या तो हिरासत में लिया गया या फिर उन्हें नजरबंद कर दिया गया है. इस कार्रवाई की अलग-अलग किसान संगठनों ने तीखी आलोचना की है. बलदेव सिंह सिरसा को नजरबंद किया गया, जबकि सुखजीत सिंह हरदो झंडे, कुलविंदर सिंह पंजोला, हरदेव सिंह चिट्टी, गुरप्रीत सिंह चीना, शेरा अठवाल और हरविंदर सिंह मसानिया जैसे अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया गया और बटाला, रोपड़, दोरांगला और सेखवां सहित विभिन्न पुलिस स्टेशनों में रखा गया.

7 मई को रेल रोको आंदोलन

दूसरी ओर, किसान मजदूर संषर्ष कमेटी ने ऐलान किया है कि 7 मई को अमृतसर-दिल्ली रेलवे लाइन पर धरना दिया जाएगा. किसान रेल रोको आंदोलन करेंगे. किसान मजदूर संघर्ष कमेटी, पंजाब के सुखविंदर सिंह सभरा (प्रदेश अध्यक्ष), राणा रणबीर सिंह (प्रदेश महासचिव) और सरवन सिंह पंधेर ने घोषणा की कि उनके संगठन के फैसले के अनुसार 7 मई को देवीदासपुर में अमृतसर-दिल्ली रेलवे मार्ग को बंद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार पंजाब को पुलिस राज्य में बदल रही है और केंद्र सरकार के इशारे पर भारतमाला और अन्य सड़क परियोजनाओं के तहत गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन और अन्य जिलों में सैकड़ों स्थानों पर जमीन पर जबरन कब्जा कर रही है. 

उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों से किसान मजदूर संघर्ष समिति के नेतृत्व में कई जगहों पर संघर्ष चल रहा है. पिछले कुछ दिनों में सैकड़ों लोगों के मौलिक और मानवाधिकारों का हनन हुआ है और उचित मुआवजा दिए बिना जमीनों पर कब्जे किए जा रहे हैं.

 

MORE NEWS

Read more!