प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक लालकिले की प्राचीर से तिरंगा फहराकर देशवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस संबोधन में कहा कि किसान, जवानों, महिलाओं, दलितों, युवाओं ने आजीवन संघर्ष करने वाले अनगिनत मां भारती के दीवानों को नमन करता हूं. आज वो शुभ घड़ी है जब हम देश की आज़ादी के लिए मर मिटने वाले, अपना जीवन समर्पित करने वाले आज़ादी के दीवानों को नमन करने का ये पर्व है. ये देश उनका ऋणी है. ऐसे हर देशवासी के प्रति हम अपना श्रद्धा भाव व्यक्त करते हैं. पीएम ने कहा कि विकसित भारत का 2047 का लक्ष्य हम पूरा करके रहेंगे.
पीएम मोदी ने लालकिले पर झंडारोहण के बाद अपने संबोधन में कहा कि आज जब धरती माता के प्रति सारा विश्व चिंतित है, जिस तरह उर्वरक के कारण हमारी धरती माता की सेहत दिनोदिन बिगड़ती जा रही है, उत्पादक क्षमता कम होती जा रही है. मैं देश के हजारों किसानों का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने प्राकृतिक खेती का रास्ता चुना है और हमारी धरती माता की सेहत सुधारने का बीड़ा उठाया है. इस बार बजट में हमने भी प्राकृतिक खेती को बल देने के लिए बहुत बड़ी योजनाओं को साथ बजट में प्रावधान किया है.
पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरा विश्व आर्गनिक फूड की जरूरत है. आज विश्व के लिए आर्गनिक फूड का कोई फूड बास्केट बन सकता है वो हमारा देश बन सकता है. हम उस सपने को लेकर आगे चलना चाहते हैं, ताकि आर्गनिक फूड की जो विश्व की मांग है उसे पूरा किया जा सके. किसानों का जीवन आसान बने, गांव में बढ़िया इंटरनेट कनेक्टिविटी मिले, स्वास्थ्य सेवाएं मिलें, किसान के बच्चों को शिक्षा और रोजगार मिले. छोटे-छोटे जमीन के टुकड़ों पर आज पूरा परिवार जी रहा है, उनके बच्चों को नए आय के साधन बनाने के लिए प्रयास हम कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी कृषि व्यवस्था को ट्रांसफॉर्म करना बहुत जरूरी है, समय की मांग है. हम सदियों से जिस परंपरा में दबे हुए हैं उससे मुक्ति पानी होगी. हमारे किसानों को उसके लिए मदद भी दे रहे हैं. हम किसानों को ट्रांसफॉर्म करने के लिए लगातार काम करते आए हैं. आज हम किसानों को आसान ऋण दे रहे हैं. टेक्नोलॉजी की मदद दे रहे हैं. किसान जो पैदावार करता है उसको वैल्यूएशन के लिए हम काम कर रहे हैं. मार्केटिंग के लिए प्रबंध करते हैं ताकि उसे एंड टू एंड हर जगह पर हैंड होल्डिंग की व्यवस्था हो सके, उस दिशा में हम काम कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश का नौजवान नए नए शिखरों पर कदम रखना चाहता है. इसीलिए हम हर सेक्टर तेज गति दे रहे हैं. हमारी जरूरत है कि इंफ्रा के बदलाव को मजबूती दें. हमारे नौजवानों की ऊर्जा देश के सामर्थ्य के साथ जुड़कर आगे बढ़ सकते हैं. प्रति व्यक्ति आज आय दोगुनी करने में हम सफल हुए हैं. ग्लोबल ग्रोथ में भारत का ग्रोथ बढ़ा है, एक्सपोर्ट बढ़ रहा है. विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर दोगुना हो गया है.
पीएम मोदी ने लालकिले पर झंडारोहण के बाद अपने संबोधन में कहा कि 3 करोड़ नए घर बनाने के संकल्प से हम आगे बढ़ रहे हैं. ग्रामीण सड़कों से सुदूर इलाकों में विकास पहुंचा है. सिंचाई व्यवस्था के लिए नहरों का जाल बिछ रहा है.
पीएम मोदी ने लालकिले से संबोधन में कहा कि वुमेन सेल्प हेल्प ग्रुप के जरिए 10 साल में 10 करोड़ नई बहनें जुड़ी हैं. हमें गर्व है कि गांव की 10 करोड़ महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत बन रही हैं. 1 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनी हैं. हम सेल्फ हेल्प ग्रुप को 10 लाख रुपये तक दे रहे हैं. 9 लाख करोड़ रुपये बैंकों के माध्यम से सेल्फ हेल्प ग्रुप को मिले हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि खेती-किसानी सेक्टर समेत हर सेक्टर में हम आगे बढ़ रहे हैं. हर सेक्टर में आधुनिकता की जरूरत है. टेक्नोलॉजी को जोड़ने की जरूरत है. हर सेक्टर में नई नीतियों के कारण नया सपोर्ट मिल रहा है. हमारे सारे अवरोध हटें और हम पूरे सामर्थ्य के साथ चलें, उस दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं.
पहले बैंकों का बुरा हाल था. रिफॉर्म्स के बाद आज किसान को ट्रैक्टर के लिए लोन चाहिए तो आज संभव हो रही हैं, मेरे पशुपालक, मछली पालक बैंकों से लोन लेकर रोजगार बढ़ा रहे हैं. रेहड़ी पटरी वाले बैंकों से जुड़कर आर्थिक जीवन सुधार रहे हैं. देश प्रगति कर रहा है.
पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा,'इस वर्ष और पिछले कई वर्षों से प्राकृतिक आपदा के कारण हमारी चिंता बढ़ती चली जा रही है. प्राकृतिक आपदा में अनेक लोगों ने अपने परिवार जन खोए हैं, संपत्ति खोई है. मैं आज उन सब के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि ये देश इस संकट की घड़ी में उनके साथ खड़ा है.
नल जल जीवन मिशन योजना के जरिए 12 करोड़ परिवारों को नल से जल पहुंच रहा है. 15 करोड़ परिवार इस योजना के लाभार्थी बन चुके हैं.
पीएम मोदी ने लालकिले पर झंडारोहण के बाद अपने संबोधन में कहा कि देश के विकास में किसानों और मजदूरों का अमूल्य योगदान है. पीएम मोदी ने कहा कि आज हम उन असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं, जिन्होंने हमें एक स्वतंत्र देश दिया, हम आज उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं. हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा के कारण हम चिंतित हैं, कई लोगों ने अपने प्रियजनों, अपनी संपत्ति को खो दिया है, हम उनके साथ एकजुटता से खड़े हैं.