ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चंद्रन माझी ने मंगलवार को घोषणा की है कि राज्य के सभी उन किसानों को 15 दिनों के अंदर पीएम किसान सम्मान निधि के तहत राशि मिलेगी जो इसे हासिल करने से रह गए हैं. माझी ने 12 जून को ओडिशा के मुख्यमंत्री की शपथ ली है. पद संभालने के बाद वह अपनी पहली सार्वजनिक मीटिंग को संबोधित कर रहे थे जहां पर उन्होंने यह ऐलान किया. मांझी का यह ऐलान ऐसे समय में आया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जून को पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी कर दी है.
ओडिशा के सीएम माझी ने कहा, 'राज्य के सभी योग्य और छूटे हुए किसानों को आने वाले दिनों में इस योजना में शामिल किया जाएगा.' उन्होंने दावा किया कि पूर्व बीजू जनता दल (बीजेडी) शासन से अलग भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) किसानों की हितैषी सरकार है. उन्होंने कहा कि ओडिशा के 31.62 लाख किसानों को अब तक इस योजना के तहत 632.48 करोड़ रुपये की सहायता मिली है. इनमें से 1,29,357 किसान बरगढ़ जिले के हैं. दिसंबर 2018 में शुरू की गई पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत, देश भर के सभी किसान परिवारों को हर चार महीने में तीन बराबर किस्तों में 6,000 रुपये प्रति वर्ष की आर्थिक मदद दी जाती है.
यह भी पढ़ें-आपके मोबाइल पर नहीं आया PM Kisan के पैसे का मैसेज? इन 4 स्टेप्स में तुरंत करें पता
माझी ने कहा कि पहले जब बरगढ़ के 1,26,146 किसानों को इस योजना का लाभ मिला था तो अब तक 1,29,357 किसानों को इसका फायदा मिल चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के 9.26 करोड़ से अधिक किसानों के लिए पीएम-किसान सम्मान निधि की 20,000 करोड़ रुपये की 17वीं किस्त 18 जून को जारी की है.
माझी ने कहा कि अगली किस्त में करीब 40,000 और किसानों को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने दावा किया कि बीजेडी सरकार के दौरान किसान मंडियों में परेशान थे. जबकि मौजूदा बीजेपी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि उन्हें 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान के एमएसपी सहित बाकी सभी सुविधाएं भी मिलें.
यह भी पढ़ें-Cotton: कपास किसानों के लिए खुशखबरी, आने वाले दिनों में भाव में दिखेगी तेजी
माझी ने कहा कि राज्य की बीजेपी सरकार ने पहली कैबिनेट बैठक में बीजेपी के चुनावी घोषणापत्र के वादे के अनुसार किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री ने एक मीटिंग की, जिसमें बरगढ़ और उसके आसपास के जिलों जैसे बोलनगीर, संबलपुर, झारसुगुड़ा और सोनपुर के किसान शामिल हुए. बरगढ़ पहुंचने के बाद माझी ने एक रोड शो किया. भुवनेश्वर और कटक के बाहर किसी जिले में माझी का यह पहला दौरा था.
यह भी पढ़ें-डेयरी का दूध बेचने में आ रही थी दिक्कत, जुगाड़ से बना दी बिन चालक के चलने वाली साइकिल
माझी ने कहा कि अब लोगों के पास एक ऐसा मुख्यमंत्री है जो उनके लिए हमेशा मौजूद है जबकि पिछले मुख्यमंत्री की शक्ल भी मुश्किल से दिख पाती थी. इस बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने राज्य के 31.62 लाख लोगों को पीएम किसान निधि सम्मान योजना का लाभ देने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. उन्होंने राज्य सरकार से इस योजना में राज्य के और किसानों को शामिल करने का भी अनुरोध किया.