MSP और खाद नीति पर नायब सैनी का बचाव, कहा- एमएसपी पर 100 फीसदी खरीद हो रही

MSP और खाद नीति पर नायब सैनी का बचाव, कहा- एमएसपी पर 100 फीसदी खरीद हो रही

हरियाणा के सीएम नायब स‍िंह सैनी लगातार अपनी बात लोगों के सामने रख रहे हैं. अब उन्‍हाेंने राज्‍य में अपनी सरकार की एमएसपी और खाद नीतियों का बचाव करते हुए कांग्रेस पर राजनीति का आरोप लगाया है. उन्‍होंने कहा कि हमारी सरकार ने 100 फीसदी फसलें एमएसपी पर खरीदी हैं.

CM Nayab Singh SainiCM Nayab Singh Saini
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 17, 2024,
  • Updated Dec 17, 2024, 10:44 AM IST

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मंगलवार को किसानों को समर्थन देने के लिए सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि 100 प्रतिशत फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर की जा रही है और सब्जी किसानों को मुआवजा मिल रहा है. उन्‍होंंने राज्‍य में चल रही एमएसपी और खाद नीतियों का बचाव किया. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत में कीमतें स्थिर रखने के लिए काम किया है. हमने 100 फीसदी फसलें एमएसपी पर खरीदी हैं. हमारे सब्जी किसानों को भी मुआवजा मिलता है. कांग्रेस और आप इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहे हैं. पीएम मोदी ने किसानों को मजबूत करने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं.  

डीएपी पर भी दी जानकारी

न्‍यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीएम सैनी ने कहा कि हरियाणा में हमने किसानों पर वित्तीय बोझ कम करने के लिए कई सब्सिडी दी है. पंजाब सरकार और हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकारों को भी ऐसा ही करना चाहिए. 2012-13 में कांग्रेस सरकार के तहत डीएपी और यूरिया की कीमत तीन गुना बढ़ गई थी. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, 2022 में उर्वरक की कीमतें बढ़ीं, लेकिन पीएम मोदी ने सुनिश्चित किया कि हमारे देश में कीमतें न बढ़ें.

कृषि‍ मंत्री ने भी दिया बयान

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने सोमवार को सीएम नायब सिंह सैनी की तरह पंजाब सरकार को किसानों की उपज एमएसपी पर खरीदने की सलाह दी. उन्‍होंने कहा कि पंजाब को भी हमारी तरह किसानों को सभी फसलों पर एमएसपी देकर उनकी परेशान‍ियां दूर करना चाहिए.

ये भी पढ़ें - इस तकनीक के इस्‍तेमाल से किसान ने बांस पर उगाई सब्जी, प्रति बीघा हो रहा 2 लाख रुपये मुनाफा

श्‍याम सिंह राणा ने आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के बिगड़ते स्वास्थ्य पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि पंजाब सरकार को उनकी सेहत का ध्यान रखना चाहिए और कोश‍िश करना चाहिए कि वे अपनी भूख हड़ताल खत्‍म कर दें. साथ ही यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि पंजाब के सभी किसान अपनी उपज का एमएसपी हासिल कर सकें.

सैनी ने आप-कांग्रेस को दी थी ये सलाह 

इससे पहले सीएम नायब सिंह सैनी ने बीते शुक्रवार को कहा था कि हरियाणा में हमारी सरकार किसानों की उपज एमएसपी पर खरीद रही है. पंजाब की आप सरकार को भी अपने राज्‍य में किसानों की सभी (फसलें) उपज एमएसपी पर खरीदने की घोषणा करनी चाहिए. सैनी ने कहा कि आप और कांग्रेस को अपने शासन वाले राज्‍यों में किसानों को सशक्त बनाने के लिए फैसले लेना चाहिए.

सीएम सैनी ने कहा कि पंजाब सरकार को भी किसानों की फसलों को एमएसपी पर खरीदने का फैसला लेना चाहिए. उन्हें इसमें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. जब ​​पंजाब के किसान समस्या का सामना कर रहे हैं तो पंजाब सरकार को आगे आकर घोषणा करनी चाहिए कि वे किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदेंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा में हम किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीद रहे हैं और राज्य सरकार किसानों को सशक्त बनाने के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है.

ये भी पढ़ें - 

MORE NEWS

Read more!