Maharashtra: जब पता है कि कैमरा है तो क्‍यों रमी खेलूंगा...अपने बचाव में बोले महाराष्‍ट्र के कृषि मंत्री कोकाटे

Maharashtra: जब पता है कि कैमरा है तो क्‍यों रमी खेलूंगा...अपने बचाव में बोले महाराष्‍ट्र के कृषि मंत्री कोकाटे

Kokate Video Controversy: शरद पवार की एनसीपी के नेता रोहित पवार ने कहा कि राज्य में कृषि से जुड़े कई मसले अटके हुए हैं और रोजाना 8 किसान आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद कृषि मंत्री के पास रमी खेलने का समय है.कोकाटे ने इस पूरे मामले पर अपना बचाव किया है और जो जवाब दिया है उसके मुताबिक, 'जब मुझे पता है कि वहां कैमरा है तो मैं वहां बैठकर गेम क्यों खेलूंगा?

A video of the incident was shared by NCP (SP) leader Rohit Pawar.A video of the incident was shared by NCP (SP) leader Rohit Pawar.
क‍िसान तक
  • New Delhi,
  • Jul 21, 2025,
  • Updated Jul 21, 2025, 11:13 AM IST

महाराष्‍ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का रमी मोबाइल गेम वाला वीडियो सामने आने के बाद राज्‍य में नया बवाल खड़ा हो गया है. कोकाटे जहां विरोधियों के निशाने पर हैं तो दूसरी तरफ वह अपना बचाव भी कर रहे हैं. कोकाटे का जो वीडियो सामने आया है उसमें उन्‍हें विधानसभा सत्र के दौरान रमी मोबाइल खेलते हुए दिखाया गया है. वीडियो के बारे में कोकाटे ने कहा है कि विपक्ष सिर्फ आधे-अधूरे वीडियो पर हंगामा कर रहा है. अब शिवसेना (UBT) के नेता आनंद दुबे ने कोकाटे के खिलाफ सीएम फडणवीस से तुरंत एक्‍शन लेने की मांग की है. 

बस स्किप कर रहे थे 

रविवार को जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ शरद पवार की एनसीपी के नेता रोहित पवार ने कोकाटे और महायुति गठबंधन पर निशाना साधा. पवार ने कहा कि राज्य में कृषि से जुड़े कई मसले अटके हुए हैं और रोजाना 8 किसान आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद कृषि मंत्री के पास रमी खेलने का समय है.

कोकाटे ने इस पूरे मामले पर अपना बचाव किया है और जो जवाब दिया है उसके मुताबिक, 'जब मुझे पता है कि वहां कैमरा है तो मैं वहां बैठकर गेम क्यों खेलूंगा?' कोकाटे का कहना है कि वह इस गेम को बस स्किप करना चाहते थे और उन्‍होंने दो बार ऐसा करने की कोशिश भी की थी. उनकी मानें तो उन्‍हें नहीं पता था कि गेम कैसे स्किप किया जाए लेकिन अगले ही पल उन्‍होंने ऐसा कर दिया 

कोकाटे के शब्‍दों में, 'अगर आप पूरा वीडियो देखेंगे तो आप देखेंगे कि मैंने गेम स्किप कर दिया था.' उनका कहना था कि उन्‍होंने अपना मोबाइल उठाया और चले गए. इसके बाद वह यूट्यूब पर निचले सदन में क्या चल रहा है, यह देखने लगे. लेकिन गेम फिर उनके फोन पर डाउनलोड हो गया. वह इसे स्किप करने की कोशिशें कर रहे थे लेकिन नहीं हुआ. उनकी मानें तो विपक्ष एक अधूरे वीडियो के आधार पर उन्‍हें निशाना बना रहा है.  

विपक्ष हुआ हमलावर 

रोहित पवार ने एक्स पर मराठी में एक पोस्ट में लिखा, 'क्या ये गुमराह मंत्री और सरकार कभी फसल बीमा, ऋण माफी और मूल्य समर्थन की मांग कर रहे हताश किसानों की अपील भी सुनेंगे.' उन्होंने आगे लिखा, 'कभी-कभी गरीब किसानों के खेतों में आइए, महाराज?' महाराष्‍ट्र में बाढ़ की वजह से खासतौर पर विदर्भ क्षेत्र में, हजारों किसान प्रभावित हुए हैं. यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है जब राज्‍य में किसानों की कर्ज माफी का मुद्दा गर्म है.

इस हफ्ते की शुरुआत में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि उनकी सरकार किसानों की कर्ज माफी के लिए प्रतिबद्ध है. सीएम फडणवीस के अनुसार कर्ज माफी बस एक अल्पकालिक उपाय है. उनकी सरकार ने कृषि संकट को दूर करने और किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलाने के दीर्घकालिक उपाय सुझाने के लिए एक समिति गठित की है.
 

महाराष्‍ट्र में बवाल शुरू 

इस बीच अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के कार्यकर्ताओं ने रविवार को छावा संगठन के कार्यकर्ताओं की पिटाई कर दी. छावा संगठन के कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष सुनील तटकरे से लातूर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान धक्का-मुक्की की और उनके सामने ताश के पत्ते फेंके. छावा संगठन के कार्यकर्ता राज्य के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का विरोध कर रहे थे. 

यह भी पढ़ें- 

MORE NEWS

Read more!