Lok sabha election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 195 उम्मीदवारों के नाम हैं. इनमें कुछ नए तो अधिकांश पुराने चेहरों पर बीजेपी ने दांव आजमाया है. लिस्ट में 34 मंत्रियों और 3 पूर्व मुख्यमंत्रियों के नाम शामिल हैं. बीजेपी की पहली सूची में उत्तर प्रदेश के 51 उम्मीदवार हैं. इसमें पीएम मोदी वाराणसी से तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे. लिस्ट में लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का नाम है. कुल 51 उम्मीदवारों में 47 प्रत्याशी 2019 के ही उम्मीदवार रिपीट किए गए हैं. केवल 4 सीटों पर नए प्रत्याशी उतारे गए हैं. लिस्ट में खीरी से अजय मिश्रा टेनी, गोरखपुर से रवि किशन, मथुरा से हेमा मालिनी, आजमगढ़ से दिनेश यादव निरहुआ के नाम हैं. बाकी उम्मीदवारों के नाम देखने के लिए नीचे दी गई लिस्ट देखें.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गांधी नगर, मनसुख मांडविया पोरबंदर, जितेंद्र सिंह उधमपुर, किरेन रिजिजू अरुणाचल प्रदेश ईस्ट, स्मृति ईरानी अमेठी, अर्जुन मुंडा खूंटी, शिवराज सिंह विदिशा, ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना, संजीव बालियान मुजफ्फरनगर, निसिथ प्रमाणिक कूच बिहार से चुनाव लड़ेंगे.