महाराष्‍ट्र के बारामती में इस बार आमने-सामने होगी पवार फैमिली, अजित पवार की पत्‍नी सुनेत्रा लड़ेंगी सुप्रिया सुले के खिलाफ चुनाव! 

महाराष्‍ट्र के बारामती में इस बार आमने-सामने होगी पवार फैमिली, अजित पवार की पत्‍नी सुनेत्रा लड़ेंगी सुप्रिया सुले के खिलाफ चुनाव! 

अगले कुछ महीनों में देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव होने वाले हैं. इस आगामी लोकसभा चुनाव में महाराष्‍ट्र के बारामती में बहुप्रतीक्षित मुकाबला देखने को मिल सकता है. एक बयान के बाद इन बातों को हवा मिल गई है कि इस बार चुनावों में पवार परिवार में आमने-सामने की टक्कर होगी.

अज‍ित पवार के एक बयान से बढ़ी हलचलेंअज‍ित पवार के एक बयान से बढ़ी हलचलें
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Feb 17, 2024,
  • Updated Feb 17, 2024, 4:43 PM IST

अगले कुछ महीनों में देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव होने वाले हैं. इस आगामी लोकसभा चुनाव में महाराष्‍ट्र के बारामती में बहुप्रतीक्षित मुकाबला देखने को मिल सकता है. एक बयान के बाद इन बातों को हवा मिल गई है कि इस बार चुनावों में पवार परिवार में आमने-सामने की टक्कर होगी. शुक्रवार को, बिना नाम लिए, उपमुख्यमंत्री और राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष अजीत पवार ने अपने मतदाताओं से -पहली बार' चुनने की भावनात्मक अपील की, जहां अभी तक राजनीति के 'अनुभवी लोगों' का ही दबदबा है. 

भाषण से मिली अटकलों को हवा 

अजित पवार के भाषण ने अटकलों को हवा दे दी कि पार्टी उनकी पत्‍नी सुनेत्रा पवार को उनकी चचेरी बहन सुप्रिया सुले के खिलाफ मैदान में उतार सकती है. सुले इस समय बारामती से सांसद हैं.  बारामती में शरद पवार के परिवार के बीच चुनावी संघर्ष हो सकता है. सुनेत्रा पवार ने पहले ही बारामती निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि वह अनुभवी नेता शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के खिलाफ मैदान में उतर सकती हैं. सुप्रिया सुले ने साल 2009 से लगातार तीन बार बारामती निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है. इससे पहले 2006 से 2009 तक वह राज्यसभा सदस्य थीं. 

यह भी पढ़ें- 11 अप्रैल से डाले जाएंगे लोकसभा चुनाव के लिए वोट! जानिए क्‍या है सोशल मीडिया पर वायरल पोस्‍ट का सच 

कौन हैं सुनेत्रा पवार?

अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार एक राजनीतिक परिवार से आती हैं.  उनके भाई पदम सिंह पाटिल एक वरिष्‍ठ राजनीतिज्ञ और पूर्व मंत्री हैं. सुनेत्रा और अजित पवार के दो बेटे हैं- जय और पार्थ पवार. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक जय पारिवारिक व्यवसाय देखते हैं तो वहीं पार्थ,  राजनीतिक महत्वाकांक्षा रखते हैं. वह साल 2019 में मावल से लोकसभा चुनाव हार गए थे. सुनेत्रा पवार बारामती में अपने सामाजिक कार्यों के लिए जानी जाती हैं. उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर अगर यकीन करें तो सुनेत्रा पवार साल 2010 में स्थापित एक एनजीओ एनवायर्नमेंटल फोरम ऑफ इंडिया की संस्थापक हैं. वह भारत में इको-विलेज की अवधारणा को विकसित करने में एक मार्गदर्शक थीं.  

पत्‍नी का समर्थन कर रहे अजित 

वेबसाइट के मुताबिक सुनेत्रा पवार स्वदेशी और प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान विद्या प्रतिष्ठान के लिए ट्रस्टी के रूप में काम करती हैं.  साथ ही वह साल 2011 से फ्रांस में विश्व उद्यमिता मंच की थिंक टैंक सदस्य भी रही हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि अजीत पवार, बारामती में सुनेत्रा के काम का सक्रिय रूप से समर्थन कर रहे हैं. उनकी तस्वीर प्रदर्शित करने वाला एक प्रचार वाहन क्षेत्र में घूम रहा है. इसके अलावा दोनों की तस्‍वीरों वाले फ्लेक्स बैनर गाड़‍ियों पर चिपकाए गए हैं. 

यह भी पढ़ें- 

  

 

MORE NEWS

Read more!