झारखंड में बीजेपी के 18 विधायक विधानसभा से हुए निलंबित, विपक्ष ने लगाया तानाशाही का आरोप

झारखंड में बीजेपी के 18 विधायक विधानसभा से हुए निलंबित, विपक्ष ने लगाया तानाशाही का आरोप

झारखंड के 18 बीजेपी विधायकों को गुरुवार को सदन छोड़ने से इनकार करने पर 2 अगस्त दोपहर 2 बजे तक विधानसभा से निलंबित कर दिया गया और मार्शलों द्वारा हटा दिया गया. बीजेपी विधायकों पर आरोप है कि उन्होंने पिछले दिन विपक्षी विधायकों को मार्शलों द्वारा बाहर निकाले जाने और सीएम हेमंत सोरेन द्वारा उनके सवालों का उत्तर देने से इनकार करने के विरोध में सदन में हंगामा किया था.

क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Aug 01, 2024,
  • Updated Aug 01, 2024, 7:15 PM IST

झारखंड के 18 बीजेपी विधायकों को गुरुवार को सदन छोड़ने से इनकार करने पर 2 अगस्त दोपहर 2 बजे तक विधानसभा से निलंबित कर दिया गया और मार्शलों द्वारा हटा दिया गया. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने बीजेपी सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की. बीजेपी विधायकों पर आरोप है कि उन्होंने पिछले दिन विपक्षी विधायकों को मार्शलों द्वारा बाहर निकाले जाने और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा उनके सवालों का उत्तर देने से इनकार करने के विरोध में सदन में हंगामा किया था.

विधानसभा में विपक्ष के नेता अमर बाउरी ने आरोप लगाया कि झारखंड में तानाशाही चल रही है. सेशन की शुरुआत से पहले बीजेपी विधायक वेल में आ गए और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफे की मांग करते हुए नारे लगाने लगे. उन्हें वेल में कुछ दस्तावेज फाड़ते भी देखा गया.

यह भी पढ़ें-जब यूपी विधानसभा में सीएम योगी ने कहा- मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं, किसानों की गिनाई उपलब्धियां

सेशन से पहले ही शुरू हो गई बहस

सत्र शुरू होने से पहले सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के सदस्यों के बीच गरमागरम बहस भी देखी गई. अराजक स्थिति जारी रहने पर महतो ने 18 बीजेपी विधायकों को निलंबित कर दिया. निलंबित होने के बाद भी वे सदन से बाहर जाने से इनकार कर रहे थे, इसलिए उन्होंने मार्शल बुलाए और विपक्षी सदस्यों को बाहर निकाला गया.

यह भी पढ़ें-महाराष्‍ट्र में भी हो सकती है  मणिपुर जैसी अशांति...शरद पवार के बयान से विवाद

झारखंड के कई बीजेपी विधायकों ने बुधवार की रात विधानसभा लॉबी में बिताई, जब मार्शलों ने उन्हें सदन के वेल से बाहर निकाल दिया. वहां पर वे रोजगार सहित अहम मुद्दों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा सवालों के जवाब नहीं मिलने के बाद प्रोटेस्ट  कर रहे थे.  स्पीकर ने कहा कि विधानसभा आचार समिति मामले की जांच करेगी और एक हफ्ते के अंदर उन्हें रिपोर्ट सौंपेगी. इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

यह भी पढ़ें-पंजाब-हरियाणा में किसानों का उग्र प्रदर्शन, सरकार का पुतला जलाया, 15 अगस्त को ट्रैक्टर मार्च का ऐलान

'लोकतंत्र की हत्या...'

बीजेपी विधायकों ने विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राज्य में जेएमएम सरकार के इशारे पर विधानसभा अध्यक्ष ने 'लोकतंत्र की हत्या' की है. विपक्ष के नेता अमर बाउरी ने दावा किया कि गुरुवार की घटना से पता चलता है कि राज्य सरकार तानाशाह बन गई है. उन्होंने कहा, 'हमने सरकार से लोगों से जुड़े मुद्दों पर जवाब देने की गुजारिश की थी. जो कुछ हुआ वह विपक्षी विधायकों की आवाज दबाने की कोशिश है.' 

यह भी पढ़ें-दिल्ली चलो मार्च को लेकर किसान संगठनों में 'मतभेद', BKU आंदोलन में नहीं होगी शामिल

बाउरी ने दावा किया कि सत्तारूढ़ जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन ने विधानसभा के इतिहास में एक काला अध्याय जोड़ दिया है. उन्होंने आगे कहा कि हम इस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे. हमारी बिजली काट दी गई, कल सरकार ने हमें शौचालय जाने से रोक दिया. जनता सब देख रही है, लोग जेएमएम को करारा जवाब देंगे. 

यह भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव से पहले शिंदे के गढ़ ठाणे को मिला सरकारी जमीन का 'तोहफा'  

बता दें कि राज्य में इस सार के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.  विपक्षी बीजेपी और AJSU पार्टी के विधायकों को कल देर रात मार्शलों द्वारा सदन से बाहर निकालकर लॉबी में ले जाया गया, क्योंकि तीन बजे सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद भी वे आसन से हटने को तैयार नहीं थे. बुधवार रात कई बीजेपी विधायक विधानसभा भवन के प्रवेश द्वार के पास लॉबी के फर्श पर चादर और कंबल बिछाकर सोये. 

MORE NEWS

Read more!