Jammu Kashmir Election 2024: जम्‍मू कश्‍मीर के दौरे पर राहुल गांधी, क्‍या नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के साथ होगा गठबंधन? 

Jammu Kashmir Election 2024: जम्‍मू कश्‍मीर के दौरे पर राहुल गांधी, क्‍या नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के साथ होगा गठबंधन? 

गुरुवार को जब राहुल गांधी कश्‍मीर में नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्‍दुल्‍ला से मिलेंगे तो कोई बड़ा ऐलान हो सकता है. जम्मू में लोकसभा चुनावों में हार के बावजूद कांग्रेस मैदानी इलाकों और चेनाब घाटी क्षेत्र में विधानसभा सीटें जीतने पर नजर गड़ाए हुए है. पार्टी नेताओं का मानना ​​है कि बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई और विकास की कमी के मुद्दे पर क्षेत्र में बीजेपी के खिलाफ नाराजगी है.

Rahul Gandhi, the Leader of Opposition in Lok SabhaRahul Gandhi, the Leader of Opposition in Lok Sabha
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Aug 21, 2024,
  • Updated Aug 21, 2024, 10:37 PM IST

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे बुधवार को जम्‍मू कश्‍मीर पहुंचे हैं. दोनों के यहां पहुंचते ही आने वाले विधानसभा चुनावों से पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन की अटकलों को बल मिल गया है. बताया जा रहा है कि दोनों गठबंधन को अंतिम रूप देने के लिए दो दिनों के दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं. दोनों ने बुधवार को जम्मू में स्थानीय पार्टी नेताओं से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में सीट बंटवारे पर भी चर्चा हुई है. गुरुवार को दोनों कश्मीर जाएंगे और यहां पर फारूख अब्‍दुल्‍ला की पार्टी नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के साथ मीटिंग करेंगे. 

अब्‍दुल्‍ला ने गठबंधन से किया इनकार 

राहुल गांधी और खड़गे के जम्‍मू कश्‍मीर दौरे पर अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि दोनों आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण बैठकों के लिए घाटी आ रहे हैं. कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस दोनों ही पहले से ही राष्‍ट्रीय स्तर पर विपक्षी भारत ब्लॉक का हिस्सा हैं. हालांकि नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने हाल ही में कहा था कि किसी भी राजनीतिक दल के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं होगा. लेकिन सूत्रों ने बताया है कि इस संबंध में नेशनल कॉन्फ्रेंस की तरफ से कांग्रेस से संपर्क किए जाने के बाद गांधी और खड़गे जम्मू-कश्मीर का दौरा कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें-जम्‍मू कश्‍मीर में चुनाव से पहले बीजेपी एक्‍शन मोड में, राम माधव को मिली बड़ी जिम्‍मेदारी 

क्‍या है कांग्रेस का पैमाना 

मंगलवार को जम्मू पहुंचे जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'हमारी नीति बिल्कुल साफ है. हम किसी भी पार्टी या व्यक्ति से हाथ मिलाने के लिए तैयार हैं जो बीजेपी और उसकी नीतियों के खिलाफ है.' मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'जहां तक ​​मेरी जानकारी है, नेशनल कॉन्‍फ्रेंस ने पहले ही हमारे केंद्रीय नेताओं से संपर्क किया है.' कांग्रेस किन संगठनों के साथ हाथ मिलाने को तैयार है, इस बारे में पूछे जाने पर कर्रा ने कोई साफ जवाब नहीं दिया है. उन्‍होंने बस इतना ही कहा कि सभी समान विचारधारा वाली पार्टियां, चाहे वे जम्मू की हों या कश्मीर की, बस एक पैमाना यह है कि वो समान विचारधारा वाली होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें-आर्टिकल 370 की वापसी, 12 फ्री गैस सिलेंडर, एक लाख नौकरियां, उमर अब्‍दुल्‍ला ने किए कितने वादे 

हार के बावजूद उत्‍साहित कांग्रेस  

जम्मू में लोकसभा चुनावों में हार के बावजूद कांग्रेस मैदानी इलाकों और चेनाब घाटी क्षेत्र में विधानसभा सीटें जीतने पर नजर गड़ाए हुए है. पार्टी नेताओं का मानना ​​है कि बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई और विकास की कमी के मुद्दे पर क्षेत्र में बीजेपी के खिलाफ नाराजगी है. गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने जम्‍मू कश्‍मीर में चुनाव की तारीखों का ऐलान पिछले दिनों कर दिया है. राज्‍य में तीन चरणों में चुनाव होंगे और 18 सितंबर से इसका आगाज हो जाएगा. 25 सितंबर को दूसरा चरण और आखिरी चरण एक अक्‍टूबर को होगा. वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को कराई जाएगी. जम्‍मू कश्‍मीर में साल 2014 में आखिरी बार विधानसभा चुनाव हुए थे. 

MORE NEWS

Read more!