हिमाचल विधानसभा में विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर ने रविवार को सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सिंचाई के लिए किसानों के लिए गए कनेक्शनों के बिजली बिलों में पांच गुना वृद्धि की गई है. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, ''सुक्खू की व्यवस्था परिवर्तन सरकार 'शुल्क सरकार' बन गई है और लोगों पर टैक्स और शुल्कों का बोझ डाल रही है.'' उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस 300 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा करके सत्ता में आई थी. अब वही सरकार बिजली के रेट बढ़ा रही है.
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "सरकार अब किसानों के सिंचाई के लिए लिए गए कनेक्शनों पर बिजली के बिल में पांच से छह गुना वृद्धि करके शुल्क ले रही है. यह गरीब किसानों के साथ राज्य सरकार का अन्याय है. सिंचाई के लिए इस्तेमाल की जाने वाली बिजली के बिलों में इस तरह की वृद्धि लोगों की समझ से परे है."
ये भी पढ़ें: Sonipat News: खेत में काम कर रही एक महिला की बिजली गिरने से मौत, दूसरी की हालत गंभीर
जयराम ने आगे कहा, "मैंने ऊना के कुछ किसानों के भेजे गए बिजली के बिल देखे. बिल में 1 मार्च से 1 अप्रैल के बीच 605 यूनिट बिजली की खपत हुई थी, जिसका बिल 669 रुपये था, जिसमें सरकार की ओर से लगाया गया 370 रुपये सेस भी शामिल था. इसी किसान को मई में अपने खेतों की सिंचाई के लिए 591 यूनिट बिजली इस्तेमाल करने पर 3,445 रुपये का बिजली बिल दिया गया. इसमें 356 रुपये सेस शामिल है."
जयराम ठाकुर ने बिजली के बढ़े रेट के लिए हिमाचल सरकार की आलोचना की और कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव इसी मुद्दे पर लड़ा था कि बिजली बिल माफ करेगी. लेकिन चुनवा जीतने के बाद सरकार अपने वादे से पलट गई और अब कई गुना ज्यादा बिजली बिल वसूला जा रहा है. अपनी बात के सबूत के तौर पर जयराम ठाकुर ने कुछ किसानों के भेजे गए बिलजी बिल भी दिखाए. हालांकि सरकार की ओर से बढ़े बिजली रेट को लेकर कोई ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन जयराम ठाकुर का आरोप है कि सरकार किसानों से बिजली के बिल बढ़ाचढ़ा कर वसूल रही है जो कि उनके साथ अन्याय है.
ये भी पढ़ें: गुजरात में बैमौसम बारिश का कहर, अलग-अलग जिलों में अब तक 14 लोगों की गई जान