फिजी को 12 कृषि ड्रोन और मोबाइल सॉयल टेस्टिंग लैब गिफ्ट करेगा भारत, दोनों देशों के बीच हुए कई समझौते

फिजी को 12 कृषि ड्रोन और मोबाइल सॉयल टेस्टिंग लैब गिफ्ट करेगा भारत, दोनों देशों के बीच हुए कई समझौते

प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की कि भारत फिजी को 12 कृषि ड्रोन और 2 मोबाइल मिट्टी जांच प्रयोगशालाएं उपहार में देगा. दोनों देशों के बीच स्वास्थ्य, शिक्षा और प्रशिक्षण से जुड़े कई समझौते भी साइन हुए.

India Fiji Agriculture AgreementsIndia Fiji Agriculture Agreements
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 26, 2025,
  • Updated Aug 26, 2025, 1:41 PM IST

भारत और फिजी के बीच कृषि और स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग को नया आयाम देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा ऐलान किया है. भारत अब फिजी को 12 कृषि ड्रोन और दो मोबाइल मिट्टी जांच प्रयोगशालाएं उपहार में देगा. इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा-प्रशिक्षण से जुड़े कई समझौते भी हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों देशों के संयुक्‍त प्रेस वक्तव्य में कहा कि भारत और फिजी के रिश्ते गहरे होते जा रहे हैं. कृषि क्षेत्र को सहयोग देने के लिए भारत फिजी को 12 कृषि ड्रोन और दो मोबाइल सॉयल टेस्टिंग लैब देगा. 

फ‍िजी में उग रही भारत की लोब‍िया

पीएम मोदी ने कहा कि भारत से भेजे गए लोबिया के बीज फिजी की मिट्टी में अच्छे परिणाम दे रहे हैं. उन्होंने फिजी सरकार द्वारा भारतीय घी को मंजूरी देने के फैसले की भी सराहना की. संयुक्त बयान में कहा गया कि ये ड्रोन और लैब फिजी की चीनी उद्योग (Sugar Sector) में नवाचार और उत्पादकता बढ़ाने में मदद करेंगे.

फिजी के पीएम ने जताया आभार

भारत एक आईटीईसी (ITEC) विशेषज्ञ को फिजी शुगर कॉर्पोरेशन भेजेगा और फिजी के पेशेवरों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित करेगा. वहीं, फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी राबुका ने भारत की ओर से भेजे गए 5 मीट्रिक टन उच्च गुणवत्ता वाले लोबिया के बीजों के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि ये मदद फिजी की खाद्य सुरक्षा और कृषि लचीलापन बढ़ाने में अहम साबित होगी.

दोनों देशों के बीच हुए कई समझौते

भारत और फिजी के बीच कई महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर हुए है. इनके बारे में जानिए... 

  • फिजी डेवलपमेंट बैंक और भारत के नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक) के बीच ग्रामीण विकास, कृषि वित्त और वित्तीय समावेशन में सहयोग के लिए एमओयू साइन किया गया.
  • भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) और फिजी के DNTMS के बीच मानकीकरण के क्षेत्र में सहयोग का समझौता.
  • भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन NIELIT और फिजी के पैसिफिक पॉलिटेक्निक के बीच मानव क्षमता निर्माण और स्किलिंग-अपस्किलिंग में सहयोग.
  • भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) और फिजी कॉमर्स एंड एम्प्लॉयर्स फेडरेशन (FCEF) के बीच आर्थिक व व्यावसायिक संबंधों को गहरा करने के लिए एमओयू.
  • एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड और फिजी के स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच जन औषधि योजना के तहत दवाइयों की आपूर्ति का समझौता.

ग्‍लोबल साउथ की आवाज बुलंद करेंगे दोनों देश

दोनों देशों ने कृषि और खाद्य सुरक्षा को द्विपक्षीय सहयोग का प्रमुख क्षेत्र माना और साथ ही अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया. दोनों नेताओं ने शांति, जलवायु न्याय, समावेशी विकास और ग्लोबल साउथ की आवाज बुलंद करने पर सहमति जताई. फिजी के पीएम राबुका ने ग्‍लोबल साउथ में भारत की नेतृत्वकारी भूमिका की सराहना की और बहुपक्षीय मंचों पर परस्पर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. (एएनआई)

MORE NEWS

Read more!