'भारत की ताकत उसके खेतों में...' US टैरिफ लागू होने के बीच सामने आया कृषि मंत्री चौहान का बयान

'भारत की ताकत उसके खेतों में...' US टैरिफ लागू होने के बीच सामने आया कृषि मंत्री चौहान का बयान

Shivraj Singh Chouhan: अमेरिका के 50% टैरिफ लागू होने के बीच कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत की ताकत उसके खेतों और किसानों में है. गेहूं-मक्का का रिकॉर्ड उत्पादन किसानों के परिश्रम की जीत है. भारत आत्मनिर्भर है और विश्व का ‘फूड बास्केट’ बन रहा है.

Union Agri Minister Shivraj SIngh ChouhanUnion Agri Minister Shivraj SIngh Chouhan
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 28, 2025,
  • Updated Aug 28, 2025, 6:15 AM IST

27 अगस्‍त से अमेरिका की ओर से भारत पर लगाया गया अतिरिक्‍त 50 प्रतिशत टैरिफ लागू हो गया. इस बीच, बुधवार को केंद्रीय कृषि और किसान कल्‍याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान की एक्‍स पोस्‍ट चर्चा में आ गई. दरअसल, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्‍स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भारत की ताकत उसके खेतों में है और इसकी गति उसके गांवों में है. भारत का आत्मविश्वास किसान के श्रम में है. आज हमारे अन्न के भंडार भरे हैं, हम अपनी जरूरतें पूरी करने में तो सक्षम हैं ही, विश्व का ‘फूड बास्केट’ भी बन रहे हैं.

गेहूं और मक्‍का का रिकॉर्ड उत्‍पादन

चौहान ने आगे लिखा- गेहूं और मक्का का रिकॉर्ड उत्पादन सिर्फ आंकड़ा नहीं है, किसानों के परिश्रम की जीत है. हम केवल उत्पादन नहीं कर रहे, हम दुनिया को यह बता रहे हैं कि भारतीय किसान आने वाले युग का नेतृत्व करने को तैयार है. गांव की हमारी बहनें, लखपति दीदी के रूप में अर्थव्यवस्था को नई गति दे रही हैं. उनके हाथों में आत्मनिर्भरता का स्वप्न है, उनके श्रम में समृद्धि का संकल्प है. उनके सामर्थ्य से गांव नवाचार और उद्यमिता का केंद्र बन रहे हैं. हम आगे बढ़ रहे हैं, हम बदल रहे हैं, हम संकल्प से सिद्धि की ओर जा रहे हैं.

दूसरी पोस्ट में शिवराज ने लिखा- भारत सक्षम है, आत्मविश्वास से भरा है. ज़िंदगी को वही गढ़ते हैं, जो शिलाएं तोड़ने का साहस रखते हैं. आज का भारत वही है, जो चुनौतियों को अवसर में बदलना जानता है, जो कठिनाइयों से जूझकर और निखरता है. आज का भारत आत्मविश्वास से भरा है, आज का भारत सक्षम है, आज का भारत अपना रास्ता खुद बनाना जानता है. हम आगे बढ़ रहे हैं, और भी तेज़ी से आगे बढ़ेंगे. रास्ते की कोई भी रुकावट इतनी बड़ी नहीं कि हमें रोक सके. भारत ने विज्ञान में नई ऊंचाइयां छुई हैं. 

'कृषि में नए प्रयोग कर रहा भारत'

चंद्रयान-3 ने चांद पर कदम रखा, आदित्य-एल1 सूर्य का रहस्य जान रहा है. हमारी गगनयान यात्रा सितारों की ओर उड़ान भरने को तैयार है. भारत कृषि में नए प्रयोग कर रहा है, डिजिटल भुगतान में दुनिया को राह दिखा रहा है, स्टार्टअप और नवाचार से युवाओं का आत्मविश्वास बुलंद कर रहा है.

खेती में किसान का परिश्रम, सीमा पर जवान का शौर्य, प्रयोगशालाओं में वैज्ञानिक का ज्ञान और कारखानों निर्माण स्थलों पर श्रमिकों का पसीना इन्हीं के बल पर नया भारत आकार ले रहा है. खेलों में भारत का परचम लहरा रहा है, ओलंपिक और विश्व प्रतियोगिताओं में हमारे खिलाड़ी स्वर्णिम अध्याय लिख रहे हैं.

'विश्व मंच पर भारत की आवाज बुलंद'

विश्व मंच पर भारत की आवाज बुलंद है. G20 की अध्यक्षता से लेकर ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ के मंत्र तक भारत पूरी दुनिया को जोड़ने वाला पुल बन चुका है. हर क्षेत्र में भारत अपनी क्षमता साबित कर रहा है. यह नया भारत है, जो सपने भी देखता है, और उन्हें साकार करना भी जानता है.

MORE NEWS

Read more!