पूरे हरियाणा में 100-100 करोड़ का धान घोटाला, किसानों को MSP से 800 रुपये कम मिल रहे रेट...हुड्डा का बड़ा आरोप

पूरे हरियाणा में 100-100 करोड़ का धान घोटाला, किसानों को MSP से 800 रुपये कम मिल रहे रेट...हुड्डा का बड़ा आरोप

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में धान खरीद में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है. उन्होंने सरकार पर किसानों का शोषण करने और MSP से कम कीमत पर फसल खरीदने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की.

Bhupinder Singh HoodaBhupinder Singh Hooda
क‍िसान तक
  • Noida ,
  • Nov 03, 2025,
  • Updated Nov 03, 2025, 11:49 AM IST

हरियाणा राज्य में धान की खरीद प्रक्रिया में एक बार फिर से बड़ा घोटाला सामने आया है. पूर्व मुख्यमंत्री तथा विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि यह घोटाला केवल एक-जिले तक सीमित नहीं बल्कि पूरे राज्य में फैल गया है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया है कि बड़े दलालों व प्रभावशाली लोगों के खिलाफ कार्रवाई न कर “छोटों” को निशाना बनाया जा रहा है. 

धान खरीद में क्या आरोप हैं?

हुड्डा के मुताबिक, जिले के करनाल उपार्जन केन्द्रों में “कई करोड़ रुपये का” धान खरीद घोटाला पकड़ा गया है, लेकिन सरकार ने इसकी बजाय बड़ी हस्तियों के बजाय छोटे कर्मचारियों को ही निशाना बनाया. उन्होंने कहा: “सच यह है कि यह घोटाला सिर्फ करनाल तक सीमित नहीं- पूरे हरियाणा में सौ-सौ करोड़ रुपये के घोटाले हो रहे हैं.” किसानों को समर्थन मूल्य (MSP) के मुकाबले ₹500-800 प्रति क्विंटल कम भुगतान होने का भी आरोप है. खरीद शुरू करने में विलंब, पोर्टल व गेट-पास प्रक्रिया में जटिलताएं, पंजीकरण की गड़बड़ियां- ये भी शिकायतें हैं. 

किसानों को कितना नुकसान हुआ?

  • किसानों ने बताया है कि वे MSP से बहुत कम मूल्य पर अपनी धान बेचने को विवश हो चुके हैं क्योंकि सरकारी खरीद सही समय पर नहीं हो रही. 
  • हुड्डा ने टिप्पणी की कि “धान, बाजरा, कपास, मूंग” जैसे फसलों पर भी MSP से नीचे खरीद हो रही है, जिससे किसानों को ज़बरदस्त घाटा हो रहा है. 
  • उन्होंने सरकार से मांग की है कि नमी सामग्री (moisture content) को अधिक स्वीकार किया जाए और अनियंत्रित खर्चों पर बोनस दिया जाए. 

सरकार पर अन्य गंभीर आरोप

हुड्डा ने कहा कि यह सिर्फ धान खरीद घोटाला ही नहीं- राज्य में खनन, शराब, भर्ती तथा अन्य प्रकार के हज़ारों करोड़ रुपये के घोटालों का सिलसिला चल रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है, लगभग 60 संगठित अपराधी गिरोह सक्रिय हैं प्रदेश में. इससे निवेश नहीं हो रहा, बेरोजगारी बढ़ रही है. बेरोजगारी की मार से कई युवा विदेश गए और वापस लौट रहे हैं कर्जदार बनकर, यह बताकर हुड्डा ने सरकार की जन-नीति पर सवाल उठाए. 

निष्पक्ष जांच की मांग

  • हुड्डा ने सरकार से स्वतंत्र जांच की मांग की है, ताकि दोषियों को सजा मिले और किसानों का हक सुनिश्चित हो सके. 
  • उन्होंने कहा कि सिर्फ SIT बना देना पर्याप्त नहीं- उनकी रिपोर्ट सार्वजनिक होनी चाहिए, कार्रवाई होनी चाहिए. 

हरियाणा के किसानों के सामने इस समय बड़ी चुनौतियाँ खड़ी हैं: एक ओर उन्होंने अपनी मेहनत से फसल उगाई है, दूसरी ओर सरकार द्वारा निर्धारित MSP से उन्हें कम मिले भुगतान, और अब बड़े पैमाने पर धान खरीद में आरोपित घोटाले. पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के मुताबिक, यदि आज सरकार ने तुरंत ठोस कदम नहीं उठाए, तो किसानों की स्थिति और बिगड़ सकती है.

ये भी पढ़ें: 

अब नहीं घटेगी गन्ने की पैदावार, गेहूं के साथ अपनाएं यह खास तकनीक तो बंपर मिलेगी दोनों फसलों की उपज
Poultry Egg: अगर आप भी अंडा तोड़ते वक्त ये तीन बदलाव देख रहे हैं तो हो जाएं अलर्ट, ये है वजह

MORE NEWS

Read more!