Punjab: गुरदासपुर में पुलिस के साथ झड़प में 7 किसान घायल, कटरा एक्सप्रेसवे के अधिग्रहण में हुआ बवाल

Punjab: गुरदासपुर में पुलिस के साथ झड़प में 7 किसान घायल, कटरा एक्सप्रेसवे के अधिग्रहण में हुआ बवाल

किसान लंबे दिनों से कटरा एक्सप्रेसवे हाईवे के अधिग्रहण का विरोध कर रहे हैं. उनकी शिकायत मुआवजे की राशि को लेकर है. किसान मंगलवार को अधिग्रहण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. उसी बीच पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई.

Chandigarh Farmers ProtestChandigarh Farmers Protest
कमलजीत संधू
  • Gurdaspur,
  • Mar 11, 2025,
  • Updated Mar 11, 2025, 12:13 PM IST

दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस हाईवे के लिए मंगलवार को भूमि अधिग्रहण को लेकर पंजाब के गुरदासपुर में किसानों और पंजाब पुलिस के बीच झड़प हो गई. किसानों का आरोप है कि प्रशासन ने बिना किसी पूर्व सूचना के उनकी जमीन पर बल प्रयोग किया और अनुचित मुआवजा दिया. किसानों ने कहा कि विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. जम्मू कटरा एक्सप्रेसवे पर कब्जा लेने के दौरान किसानों और प्रशासन के बीच झड़प हुई जिसमें 7 किसान घायल हो गए.

किसानों की ओर से जारी एक वीडियो में देखा जा सकता है कि खेत में पुलिस और किसानों का हुजूम आमने-सामने है. किसान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते दिख रहे हैं. प्रशासन की तरफ से खेत में एक बड़ी मशीन उतारी गई है. खेतों में पुलिस का भारी बल तैनात है जो किसानों को आगे की तरफ खदेड़ रहा है.

पुलिस ने किया बल प्रयोग

वीडियो में पुलिस को बल प्रयोग करते हुए देखा जा सकता है. साथ ही भारी मशीन खेतों में आगे की ओर बढ़ती दिखाई दे रही है. पुलिस को रोकने के लिए किसानों को दल खेतों में बैठ गया, लेकिन पुलिस ने किसानों को वहां से उठाकर बाहर कर दिया. सड़कों पर भी पुलिस और किसानों के बीच हाथापाई हुई जिससे ट्रैफिक जाम लग गया. बाद में किसानों और पुलिस में बातचीत के बाद मामला शांत कराया गया.

ये भी पढ़ें: `धमकाया क्यों, भाषा सुधारिये ` CM को किसानों की चेतावनी, मंत्रियों और AAP नेताओं के घरों का घेराव

किसान हाथों में झंडा लिए विरोध प्रदर्शन करते देखे गए. उन्होंने सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. यहां तक कि प्रशासन की गाड़ी को जबरन रोक दिया. इस दौरान भी पुलिस और किसानों के बीच झड़प देखी गई. प्राप्त सूचना के मुताबिक, इस पूरी घटना में 7 किसान घायल बताए जा रहे हैं.

किसानों का विरोध जारी

दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे को लेकर किसान लंबे दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसका असर एक्सप्रेसवे के निर्माण पर भी देखा जा रहा है. अभी हाल में नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी NHAI ने अमृतसर में 30 किलोमीटर के एक सेक्शन के टेंडर को रद्द कर दिया था क्योंकि वह किसानों से जमीन का अधिग्रहण नहीं कर सका था. यहां किसानों को विरोध लंबे दिनों से जारी है. अमृतसर में इस एक्सप्रेसवे के लिए 99 किमी सड़क का निर्माण होना है.

भूमि अधिग्रहण में बवाल

अमृतसर में इस 30 किमी के सेक्शन पर निर्माण का काम बंद है क्योंकि यहां 2022 से किसानों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है. इस सेक्शन के निर्माण में आगे भी देरी हो सकती है क्योंकि किसान जमीन नहीं देने पर अड़े हैं और इसके लिए वे अधिक मुआवजे की मांग कर रहे हैं. इस इलाके के किसान एनएचएआई से अपनी जमीन के लिए अधिक रेट की मांग कर रहे हैं. एनएचएआई के और भी कुछ प्रोजेक्ट में किसानों को विरोध प्रदर्शन जारी है. मंगलवार को गुरदासपुर में किसानों का विरोध प्रदर्शन और इसमें हुआ बवाल दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे के लिए भूमि अधिग्रहण से जुड़ा है. 

ये भी पढ़ें: `कूद जाऊंगा,फांद जाऊंगा..` प्याज के भाव हुए इतने कम, किसानों ने कर दिया `वीरू स्टाइल` का आंदोलन

 

MORE NEWS

Read more!