
मानसा के कस्बा भीखी के नजदीक बने टोल प्लाजा को किसानों द्वारा आज जेसीबी लगाकर हटाने का प्रयास किया. किसानों ने टोल प्लाजा पर बने कमरों को तोड़ दिया. भारतीय किसान यूनियन डकोंदा लंबे समय से मानसा पटियाला रोड पर बने टोल प्लाजा को हटाने की मांग कर रही थी, लेकिन आज किसान बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए और जेसीबी मशीनें लगाकर टोल प्लाजा को हटाने का काम शुरू कर दिया.
भारतीय किसान यूनियन एकता डकोंदा द्वारा विगत समय से मानसा पटियाला रोड पर बने टोल प्लाजा को हटाने के लिए लगातार मांग की जा रही थी. जिसके बाद किसानों को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं किसानों का कहना है कि इस टोल प्लाजा के कारण रात के समय सड़कों पर हादसे हो रहे हैं. किसान नेता महेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले लंबे समय से मानसा पटियाला रोड पर यह टोल प्लाजा बनाया गया था. इसको हटाने के लिए किसानों द्वारा बहुत बार जिला प्रशासन और सरकार से मांग की गई थी.
लेकिन सरकार द्वारा इसे नहीं हटाया गया. जिसके कारण विगत दिन भी इस टोल प्लाजा पर बड़ा हादसा हुआ है. जिसके चलते आज किसानों ने एकत्र होकर खुद ही इस टोल प्लाजा को हटा दिया है. उन्होंने कहा कि आज भी पुलिस प्रशासन उन्हें रोकने के लिए पहुंचा है. लेकिन अगर, टोल प्लाजा को जल्द ही सड़क से न हटाया गया तो आने वाले दिनों में किसान और भी बड़ा संघर्ष शुरू करेंगे.
वहीं, संगरूर के धूरी में गन्ना किसान एक बार फिर अपनी गन्ने की फसल की खरीद न होने के कारण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जिस जगह पर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं वह पंजाब के मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में गन्ना मिल है. मिल पर किसानों से गन्ना नहीं खरीदने का आरोप है. पंजाब की सभी गन्ना मिलें 02 दिसंबर को शुरू हो गई थीं, लेकिन मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र धूरी में निजी गन्ना मिल अभी तक शुरू नहीं हुई है. किसानों का कहना है कि मिल के आश्वासन पर उन्होंने खेतों में गन्ना लगाया था, लेकिन अब मिल ने गन्ना खरीदने से इनकार कर दिया है. इसके विरोध में किसानों ने चार दिनों तक लुधियाना-हिसार हाईवे पर गन्ने के ट्रैक्टर लगाकर विरोध प्रदर्शन किया.