किसान मजदूर संघर्ष समिति के नेतृत्व में हरियाणा के कैथल की अनाज मंडी में किसानों की बड़ी रैली हुई. रैली में किसानों नेताओं ने कहा कि नौजवानों, महिलाओं, किसानों के साथ अन्याय करने वालों का ब्याज समेत हिसाब-किताब किया जाएगा. आगामी 22 मई को किसान आंदोलन के 100 दिन होने पर दातेसिंहवाला-खनौरी, डबवाली मोर्चों पर लाखों की संख्या में किसान इकट्ठे होंगे और आंदोलन को मजबूती देंगे.
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) व किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले हजारों की संख्या में किसान हरियाणा के कैथल जिले के पाई गांव की अनाज मंडी में जुटे और यहां पर ऐतिहासिक किसान महापंचायत हुई. इसमें मुख्य तौर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवन सिंह पंधेर, अभिमन्यु कोहाड़, बलदेव सिंह सिरसा ने कहा कि किसानों के साथ अन्याय किया गया है. अपनी मांगों को लेकर किसान डटे रहेंगे.
महापंचायत में मौजूद हजारों किसानों ने संकल्प लिया कि सत्ता में बैठे जिन लोगों ने पिछले 10 सालों में किसानों व मजदूरों पर अत्याचार करे, 800 किसान शहीद कर दिए, महिला पहलवानों को सड़कों पर घसीटकर अपमानित किया, अग्निपथ जैसी योजना के माध्यम से नौजवानों का भविष्य खराब कर दिया, सत्ता में बैठे उन लोगों का ब्याज समेत हिसाब-किताब हरियाणा की 36 बिरादरी एवम समस्त किसान-मजदूर समाज मिल कर करेगा.
किसान नेताओं ने कहा कि जब किसानों-मजदूरों की कर्जमाफी व फसलों का उचित मूल्य देने की बात आती है तो सरकार कहती है कि हमारे पास बजट नहीं है और दूसरी तरफ बडी-बडी कंपनियों के 14 लाख 56 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया. किसान नेताओं ने बताया कि आज किसानों को महापंचायत में आने से रोकने के लिए जगह-जगह पुलिस द्वारा छापेमारी करी गयी.
कैथल महापंचायत में किसान नेताओं ने बताया कि आगामी 22 मई को मोर्चे के 100 दिन पूरा होने पर शम्भू, दातेसिंहवाला-खनौरी, डबवाली मोर्चों पर लाखों की संख्या में किसान इकट्ठे होंगे और आंदोलन को मजबूती देंगे.