केवल चुनाव वाले इलाकों में ही DAP की सप्लाई! मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने BJP पर लगाया गंभीर आरोप

केवल चुनाव वाले इलाकों में ही DAP की सप्लाई! मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने BJP पर लगाया गंभीर आरोप

जयराम रमेश ने हिंदी में एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, "मध्य प्रदेश में केवल उन जगहों पर खाद की आपूर्ति करना, जहां उपचुनाव हो रहे हैं, बाकी प्रदेश के किसानों के साथ विश्वासघात है." उन्होंने आरोप लगाया कि खाद की जरूरत हर जगह समान रूप से है, लेकिन बाकी क्षेत्रों को जरूरत का पांच फीसदी डीएपी भी नहीं मिल रहा है.

क‍िसान तक
  • Noida,
  • Oct 28, 2024,
  • Updated Oct 28, 2024, 3:04 PM IST

अब DAP खाद पर भी राजनीति शुरू हो गई है. राजनीति का यह नया ट्रेंड मध्य प्रदेश में देखने को मिल रहा है जहां उपचुनाव होने हैं. कांग्रेस पार्टी ने रविवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर आरोप लगाया कि यह पार्टी केवल उन इलाकों में किसानों को डीएपी सप्लाई करा रही है जिन इलाकों में उपचुनाव होने वाले हैं. कांग्रेस ने कहा कि इससे साफ होता है कि बीजेपी वोट और वोट की राजनीति के लिए किसी हद तक जा सकती है.

कांग्रेस महासचिव और कम्युनिकेशन इंचार्ज जयराम रमेश ने एक्स पर एक मीडिया रिपोर्ट शेयर किया, जिसमें दावा किया गया है कि मध्य प्रदेश में किसान डाई-अमोनियम फॉस्फेट (DAP) के लिए रात-रात भर कतारों में खड़े हैं, जबकि डीएपी खाद प्रचुर मात्रा में है और यहां तक ​​कि दो विधानसभा सीटों बुधनी (सीहोर जिला) और विजयपुर (श्योपुर जिला) के किसानों को अग्रिम रूप से खाद बांटी जा रही है, जहां उपचुनाव हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Fish Farming: तालाब में मछली का बीज डालने से पहले कर लें ये तैयारियां, खूब बढ़ेगा प्रोडक्शन

क्या कहा कांग्रेस नेता ने

जयराम रमेश ने हिंदी में एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, "मध्य प्रदेश में केवल उन जगहों पर खाद की आपूर्ति करना, जहां उपचुनाव हो रहे हैं, बाकी प्रदेश के किसानों के साथ विश्वासघात है." उन्होंने आरोप लगाया कि खाद की जरूरत हर जगह समान रूप से है, लेकिन बाकी क्षेत्रों को जरूरत का पांच फीसदी डीएपी भी नहीं मिल रहा है. रमेश ने कहा, "चुनावी लाभ के लिए इस तरह खाद की सप्लाई करना बीजेपी सरकार की बेशर्मी को दिखाता है. इससे साफ है कि वोट के लिए वे किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं."

अभी कुछ दिन पहले सीहोर से ऐसी तस्वीरें आई थीं जहां किसानों ने खाद के लिए पुलिस से धक्का-मुक्की की. किसानों का आरोप था कि वे रात से खाद के लिए लाइन में खड़े रहे, लेकिन सुबह में जब खाद लेने की बाई आई तो स्टॉक खत्म हो गया. यहां तक कि कुछ किसान लिमिट से अधिक खाद ले गए तो कुछ किसानों को खाली हाथ जाना पड़ा. इस तरह के आरोप किसानों ने लगाए जिस पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई और बाद में खादों की सप्लाई को सुचारू किया.

खाद के लिए मारामारी

रबी सीजन की शुरुआत के साथ ही खादों की मांग बढ़ गई है क्योंकि किसानों ने बुवाई का काम तेज किया है. ऐसे में कभी-कभी सप्लाई से ज्यादा मांग आती है जिससे किसानों को परेशानी होती है. हालांकि सरकार आश्वस्त करती रही है कि किसानों को खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी, लेकिन किसानों के लाइन में खड़े होने और धक्का-मुक्की की खबरें अक्सर आती हैं. यही हाल मध्य प्रदेश में भी देखा गया. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में दो सीटों बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव है जहां 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. दोनों सीटों के नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे. इस चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने बीजेपी पर डीएपी की सप्लाई को लेकर निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें: ग्रामीण परिवारों की कमाई बढ़ी, लेकिन खेती का बड़ा रोल नहीं! पढ़िए ये चौंकाने वाली रिपोर्ट

 

MORE NEWS

Read more!