मेरठ में आज सैकड़ों किसान बीजेपी सांसद कंगना रनौत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए कंकर खेड़ा थाने पहुंचे. वहां पहुंचे सैकड़ों किसानों ने थाने पर धरना दिया. वे भारतीय किसान यूनियन किसान क्रांति के बैनर तले थाने पहुंचे. किसान ट्रैक्टरों पर सवार होकर थाने पहुंचे और थाने का घेराव किया.
मेरठ के कंकरखेड़ा थाने में पहुंचकर किसानों ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा. इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन के नेता ने लिखा है, मैं मेरठ का रहने वाला हूं और कंगना रनौत, पुत्री अमरदीप रनौत, गांव भमला, जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश, भारतीय जनता पार्टी में हिमाचल मंडी से सांसद के पद पर तैनात हैं. कंगना रनौत ने पहले दिल्ली प्रदर्शन के दौरान किसानों की माताओं और बहनों के खिलाफ बहुत ही अभद्र भाषा का प्रयोग किया था. उस समय भी किसान काफी आहत हुए थे. अब फिर से एक टीवी इंटरव्यू में किसानों को बलात्कारी और हत्यारा कहकर पूरे देश के किसानों के सम्मान को ठेस पहुंचाई है, जिससे पूरे देश के किसानों के स्वाभिमान को काफी ठेस पहुंची है. साथ ही संसद में पहुंचकर कंगना रनौत बार-बार किसानों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करती हैं, जिससे किसानों को बहुत नुकसान और ठेस पहुंचती है.
ये भी पढ़ें: इथेनॉल उत्पादन से 99 हजार करोड़ की विदेशी करेंसी की बचत, किसान और पर्यावरण को सीधा फायदा
ज्ञापन में लिखा गया है, यह बहुत जरूरी है कि कंगना रनौत को भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा जल्द से जल्द सांसद पद से हटाया जाए ताकि किसानों के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी दोबारा न की जा सके. किसानों ने लिखा है, अतः महोदय से निवेदन है कि कंकरखेड़ा मेरठ के प्रधान को आदेश दिया जाए कि वह सांसद कंगना रनौत के खिलाफ किसानों से संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई करें और सांसद कंगना रनौत को तुरंत गिरफ्तार किया जाए.
ये भी पढ़ें: डिजिटल कृषि मिशन से हो सकेगी झूठे फसल बीमा दावों की भी जांच, जानें कैसे
किसान क्रांति के कार्यकर्ताओं ने कहा कि कंगना रनौत ने किसानों के खिलाफ जो बयान दिया है, उसमें किसानों को आतंकवादी कहा है, किसानों को बलात्कारी कहा है, किसानों को गुंडा कहा गया है. उसी के विरोध में हम आज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने आए थे. लेकिन दौराला सीओ ने हमें बताया कि कंगना के खिलाफ मुंबई थाने में रिपोर्ट दर्ज हो गई है. सीओ ने कहा, हम अपना कवरिंग लेटर लेकर वहां भेज देंगे, अगर इसमें आपके द्वारा दी गई धाराएं नहीं लगी हैं तो वह धाराएं लगाई जाएंगी. सीओ की बात पर किसानों ने कहा कि वे इसका इंतजार करेंगे और अगर कंगना के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वे फिर से थाने का घेराव करेंगे.