मध्‍य प्रदेश में हैव‍ानियत! BJP नेता ने किसान की थार से कुचलकर हत्‍या की, बेटियों के भी कपड़े फाड़े

मध्‍य प्रदेश में हैव‍ानियत! BJP नेता ने किसान की थार से कुचलकर हत्‍या की, बेटियों के भी कपड़े फाड़े

किसान रामस्वरूप जब अपनी पत्नी के साथ खेत पर जा रहे थे तो उसी दौरान आरोपियों ने उन्‍हें घेर लिया और हमला कर दिया. आरोपी बीजेपी नेता महेंद्र नागर ने अपने साथियों के साथ मिलकर किसान रामस्वरूप धाकड़ के पीट पीटकर हाथ पांव तोड़ दिए उसके बाद घायल किसान के ऊपर अपनी थार जीप चढ़ा दी.

MP Guna Farmer MP Guna Farmer
विकास दीक्षित
  • guna ,
  • Oct 27, 2025,
  • Updated Oct 27, 2025, 2:15 PM IST

मध्‍य प्रदेश के गुना में एक दिल दहलाने वाली वारदात हुई है. यहां के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गणेशपुरा गांव में बीजेपी नेता ने किसान की निर्मम हत्या कर दी. किसान रामस्वरूप जब अपनी पत्नी के साथ खेत पर जा रहे थे तो उसी दौरान आरोपियों ने उन्‍हें घेर लिया और हमला कर दिया. आरोपी बीजेपी नेता महेंद्र नागर ने अपने साथियों के साथ मिलकर किसान रामस्वरूप धाकड़ के पीट पीटकर हाथ पांव तोड़ दिए उसके बाद घायल किसान के ऊपर अपनी थार जीप चढ़ा दी, पुलिस ने कहा. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार को फतेहगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के गणेशपुरा गांव में छह बीघा कृषि भूमि को लेकर हुई. 

घायल किसान को बनाया बंधक 

बात यही नहीं रुकी और आरोपी के चंगुल से अपने पिता को बचाने के लिए जब बेटियां घटनास्थल पर पहुंची तो उनके साथ भी जानवरों जैसा सलूक किया गया. आरोपी महेंद्र नागर ने बेटियों के ऊपर बैठकर उनके कपड़े फाड़ दिए और दहशत फैलाने की नीयत से हवाई फायर भी किए. घायल किसान को राहत न मिल सके इसलिए एक घंटे तक उसके शरीर को गांव से बाहर नहीं जाने दिया गया. बंदूक के साए में घायल किसान के शरीर को बंधक बनाकर रखा गया. दिल दहला देने वाली घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. 

इलाज के दौरान तोड़ा दम 

घटना के एक घंटे बाद जब रामस्वरूप को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया तो इलाज के दौरान ही उन्‍होंने दम तोड़ दिया. वहीं घटना के बाद से ही इलाके में तनाव की स्थिति है. आरोपी महेंद्र नागर और तीन महिलाओं समेत 14 लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. गणेशपुरा गांव आरोपी के नाम का इतना ज्यादा आतंक है कि कोई भी उसके खिलाफ बोलने को तैयार नहीं है. 

बीजेपी नेता का आतंक 

बताते हैं कि आरोपी महेंद्र नागर द्वारा गांव के छोटे किसानों को डरा धमकाकर जमीनों पर कब्जा किया जाता था. गांव के किसानों की मजबूरी होती थी कि वे अपनी जमीन महेन्द्र नागर को बेचकर गांव से चले जाएं. कोई किसान जब इसका विरोध करता तो उसके साथ बुरा सलूक किया जाता था. गणेशपुरा गांव के करीब 25 किसान अपनी जमीन औने पौने दामों में बेचकर पलायन कर चुके थे. लेकिन जब रामस्वरूप धाकड़ ने तानाशाही का विरोध किया तो उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया गया और हत्या कर दी गई. 

एमपी सरकार पर सवाल 

पुलिस ने आरोपी महेंद्र नागर ओर उसके परिवार की 3 महिलाओं समेत 14 लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है. पीड़ित परिवार ने बताया कि गांव में आरोपी महेंद्र नागर के नाम का आतंक है. महेंद्र नागर ने जमीन हथियाने के लिए रामस्वरूप की हत्या कर दी और बेटियों के कपड़े फाड़ दिए. बमोरी विधायक ऋषि अग्रवाल ने भी घटना को लेकर खेद जताया है ,कांग्रेस के विधायक ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तार की मांग की है. वहीं मोहन सरकार में बीजेपी नेताओं के बढ़ते आतंक पर चिंता जाहिर की है. 

यह भी पढ़ें- 

MORE NEWS

Read more!