अमूल पर BJP का 'कब्जा'! डेयरी के निदेशक मंडल चुनाव में 7 सीटों पर जीत

अमूल पर BJP का 'कब्जा'! डेयरी के निदेशक मंडल चुनाव में 7 सीटों पर जीत

आणंद की अमूल डेयरी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 9 में से 7 सीटों पर जीत दर्ज की है. दो दिन पहले 10 सितंबर को अमूल डेयरी निदेशक मंडल के लिए 97 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस चुनाव मे 24 उम्मीदवारों का भविष्य मतपेटियों में बंद हुआ. 12 तारीख को वोटों की गिनती हुई.

amul dairyamul dairy
क‍िसान तक
  • Anand,
  • Sep 12, 2025,
  • Updated Sep 12, 2025, 6:50 PM IST

एक ओर कांग्रेस के राहुल गांधी गुजरात के जूनागढ़ में प्रशिक्षण शिविर ले रहे हैं, वही कांग्रेस के दबदबे वाली अमूल डेयरी में भारतीय जनता पार्टी (bjp) ने अपना भगवा फहरा दिया है. गुजरात में स्थित एशिया की नंबर वन दूध डेयरी अमूल मंडल का शुक्रवार को चुनाव का परिणाम घोषित हुआ. 

ढाई साल पहले कांग्रेस के दबदबे वाली इस सहकारी संस्था में बीजेपी ने सत्ता हासिल की थी. बीजेपी ने कांग्रेस के कुछ नेता को अपने में शामिल कर सत्ता हासिल की थी. लेकिन इस बार के चुनाव में बीजेपी ने पहली बार मैंडेट देकर सभी सीटों पर बीजेपी के प्रतिनिधि खड़े किए. इस बार बीजेपी ने भारी बहुमत के साथ चुनाव में जीत हासिल की है.

10 सितंबर को हुआ था मतदान

आणंद स्थित अमूल डेयरी के निदेशक मंडल के 12 ब्लॉकों में से 8 ब्लॉक और एक व्यक्तिगत सदस्य सीट के लिए 10 सितंबर, बुधवार को चुनाव आयोजित किया गया था. इस चुनाव में 97.48% का रिकॉर्ड मतदान दर्ज किया गया. 

शुक्रवार को अमूल डेयरी के सरदार पटेल सभागृह में मतगणना हुई, जिसमें 9 ब्लॉकों में से 7 में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की. इसके साथ ही बीजेपी ने अमूल डेयरी पर अपना कब्जा जमा लिया है. केवल बोर्सद और कपडवंज ब्लॉक में कांग्रेस उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की. बीजेपी खेमे में इस जीत से उत्साह का माहौल है.

मातर ब्लॉक के निर्दलीय उम्मीदवार केसरीसिंह सोलंकी ने बीजेपी नेताओं पर जमीन खरीद और कर्मचारी भर्ती में घोटाले का आरोप लगाया था. उन्होंने चुनाव जीतने के लिए कड़ा प्रयास किया, लेकिन उन्हें केवल 18 मत मिले और वे हार गए.
 
वही बोर्सद ब्लॉक में कांग्रेस के राजेंद्रसिंह परमार पिछले कई वर्षों से जीतते आ रहे हैं. इस बार भी उन्होंने अपनी जीत के साथ बोर्सद में कांग्रेस का दबदबा कायम रखा. 

हालांकि, बोर्सद और कपडवंज सीट न जीत पाने का बीजेपी को दुख है. जल्द ही अमूल के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन की नियुक्ति के बाद 100 दिन का एजेंडा तैयार किया जाएगा.

एक वोट के अंतर से मिली जीत

अमूल निदेशक मंडल चुनाव में व्यक्तिगत सदस्य की एक सीट के लिए दो उम्मीदवार मैदान में थे. इस श्रेणी में कुल 7 मत पड़े, जो सभी मान्य रहे. परिणाम में बीजेपी के विजयभाई फुलाभाई पटेल को 4 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी रणजीतभाई कांतिभाई पटेल को 3 मत मिले. इस तरह एक मत के अंतर से विजयभाई को विजेता घोषित किया गया.

एशिया की नंबर वन डेयरी अमूल के चुनाव के लिए 10 सितंबर को मतदान हुआ था. प्रबंध समिति की 12 सीटों में से 4 पर निर्विरोध चुनाव पहले ही हो गया था. जबकि 8 सीटों पर कड़ी टक्कर देखी गई. 8 सीटों पर कुल 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे. जबकि दो उम्मीदवार व्यक्तिगत सीट पर मैदान में रहे जिसके लिए कुल 817 मतदाता ने मतदान किया. वहीं दूसरी ओर, बीजेपी और कांग्रेस ने अंतिम समय तक पासा पलटने का खेल खेला.(हेताली शाह का इनपुट)

MORE NEWS

Read more!