Wool: ऊन उत्पादन में सबसे आगे है ये राज्य, इन पांच प्रदेशों में होता है 80 फीसदी उत्पादन

फोटो गैलरी

Wool: ऊन उत्पादन में सबसे आगे है ये राज्य, इन पांच प्रदेशों में होता है 80 फीसदी उत्पादन

  • 1/6

भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा भेड़ पालक देश है. भारत में लगभग 6.5 करोड़ भेड़ें पाली जाती हैं. वहीं भारत में ऊन का इस्तेमाल भी खूब होता है. पर क्या आप जानते हैं कि ऊन का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है? यानी कहां से पूरे देश में सबसे अधिक पहुंचता है ऊन. इसके लिए पढ़ें ये रिपोर्ट-

  • 2/6

भारत में सबसे अधिक ऊन का उत्पादन राजस्थान में होता है. यानी ऊन उत्पादन के मामले में ये राज्य अव्वल है. यहां हर साल ऊन का सबसे अधिक उत्पादन होता है. देश के कुल ऊन उत्पादन में राजस्थान की 42.91 फीसदी की हिस्सेदारी है. यहां के पशुपालक अधिक मात्रा में भेड़ पालन करते हैं. 

  • 3/6

ऊन स्वेटर से लेकर गलीचों और कालीन बनाने तक में काम आता है. वहीं उत्पादन की बात करें तो इसमें जम्मू कश्मीर का भी नाम है, जहां के पशुपालक बड़े पैमाने पर भेड़ पालन करते हैं. देश के कुल ऊन उत्पादन में इस राज्य की हिस्सेदारी 23.19 फीसदी है. 

  • 4/6

ऊन की बढ़ती डिमांड को देखते हुए पशुपालक अब भेड़ों का पालन अधिक संख्या में करने लगे हैं. वहीं उत्पादन के मामले में भारत के टॉप तीन राज्यों में तीसरा नंबर गुजरात का है. यहां ऊन का 6.12 फीसदी उत्पादन होता है.
 

  • 5/6

ऊन उत्पादन से भेड़ पालक अच्छा मुनाफा भी कमाते हैं क्योंकि इसके निर्यात की संभावनाएं भी रहती हैं. अब जान लीजिए कि महाराष्ट्र ऊन के उत्पादन में चौथे नंबर पर है. इस राज्य के पशुपालक हर साल 4.78 फीसदी ऊन का उत्पादन करते हैं.
 

  • 6/6

नाबार्ड (NABARD) के (वर्ष 2021-22) आंकड़ों के अनुसार ऊन के उत्पादन में पांचवें स्थान पर हिमाचल प्रदेश है. यहां हर साल पशुपालक 4.33 फीसदी ऊन का उत्पादन करते हैं. वहीं ये पांच राज्य मिलकर 80 फीसदी ऊन का उत्पादन करते हैं.

Latest Photo