राजस्थान के जैसलमेर निवासी किसान माधुराम ने सोमवार देर शाम रामदेवरा थाना में भाजपा के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करवाया है. किसान ने पार्टी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. किसान कहा है कि भाजपा द्वारा मेरी इजाज़त के बिना मेरा फ़ोटो अपने पोस्टर पर लगा दिया गया. यह पोस्टर पूरे राजस्थान में लगाया गया है.
किसने ने बताया कि भाजपा के इस पोस्टर पर यह लिखा गया है कि 19 हज़ार किसानों की ज़मीन नीलाम हुई है. भाजपा के इस झूठ के कारण मेरी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है. मेरी कोई ज़मीन नीलाम नहीं हुई है और मेरे पास मेरी 200 बीघा ज़मीन मौजूद है. पार्टी ने मेरी छवि धूमिल की है.
माधुराम जैसलमेर के रामदेवरा रिखियों की ढाणी के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि इस पोस्टर से आम जनता और समाज के बीच मेरी मानहानि हुई है. उन्होंने जैसलमेर भाजपा ज़िला अध्यक्ष, भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष और पदाधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की है
वहीं भाजपा ने मंगलवार को जैसलमेर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले में सफाई दी है. उन्होंने कहा कि किसान का फोटो सिम्बोलिक है. हमनें इस किसान के बारे में कहीं जिक्र नहीं किया है. कांग्रेस इसमें राजनीति कर रही
असल में कुछ समय पूर्व भाजपा की तरफ से 'नहीं सहेगा राजस्थान अभियान' के तहत रामदेवरा के निकटवर्ती रिखीयों की ढाणी निवासी माधुराम जयपाल का फोटो होर्डिंग में लगाया गया था. यह पोस्टर प्रदेश भर में लगवाया गया था. जिसमें लिखा गया था कि 'नहीं सहेगा राजस्थान 19 हजार किसानों की जमीन नीलाम', इसकी जानकारी जब किसान माधुराम को मिली तो वह सामने आकर बोला कि न तो मेरी जमीन नीलाम हुई है और न हीं मेरे ऊपर किसी का कोई कर्जा है. मैं 200 बीघा जमीन का मालिक हूं. भाजपा की तरफ से मेरी फोटो का गलत इस्तेमाल किया.
माधुराम यह पोस्टर लगवाने वालों पर कार्रवाई की मांग की है. थाना अधिकारी खम्माराम ने बताया कि रामदेवरा थाना में किसान की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. किसान माधुराम की रिपोर्ट के आधार पर पर कार्रवाई करते हुए धारा 500 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.