-16 डिग्री पर पहुंचा पारा, बद्रीनाथ से आई ये PHOTOS देखते ही जम जाएगी कुल्फी

फोटो गैलरी

-16 डिग्री पर पहुंचा पारा, बद्रीनाथ से आई ये PHOTOS देखते ही जम जाएगी कुल्फी

  • 1/8

बद्रीनाथ धाम में दिन प्रतिदिन जबरदस्त ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है, यहां बर्फीली हवाएं जीना मुहाल कर रही है,  तो वहीं पानी की बूंद-बूंद जमकर पाले में तब्दील हो गई है, धाम में स्थित शेषनेत्र झील, ऋषि गंगा के बहते झरने जमने शुरू हो गए हैं, यहां रात का तापमान माइनस 10 से 16 डिग्री तक लुढ़क चुका है, दिन की गुनगुनी धूप में भी पाले की परत उसी तरह दिखाई दे रही जैसी रात्रि में ठंड के चलते बन रही है.

  • 2/8

अलग-अलग जगह की यह तस्वीर जहां बद्रीनाथ धाम में हो रही ठंड को बयां कर रही है. वहीं, ये खूबसूरत तस्वीर हर किसी को अपनी ओर आकर्षित भी कर रही हैं, कहीं यह नजारा बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है तो कहीं यह नजारा आफत साबित हो रही है, पैदल रास्ते में गिरता पानी भी जमकर पाले में तब्दील हो गया है. दिन में गुनगुनी धूप में जहां लोग धूप का सहारा ले रहे हैं तो वही धूप ढलने के बाद और अगले दिन धूप निकलने तक लोग अलाव हीटर का सहारा ले रहे हैं.

  • 3/8

सबसे पहले बद्रीनाथ धाम में शेष नेत्र और बद्रीश झील की बात करें तो यहां पर झील का पानी अब पूरी तरह से जमना शुरू हो गया है, तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से झील का किनारा पूरी तरह से बर्फ में तब्दील हो गया है. इसमें पत्थर फेंकने पर भी बर्फ टूट कर एकदम साफ परत दिखाई दे रही है. बर्फीली हवाएं और जगह-जगह पानी बर्फ में तब्दील हो रहा है. इस समय बद्रीनाथ धाम में हर तरफ कड़ाके की ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है.
 

  • 4/8

वहीं दूसरी और बद्रीनाथ के बामणी गांव के समीप और बद्रीनाथ मंदिर के पीछे अलग-अलग जगह पर इस समय पानी की पाइप लाइन लीकेज होने से  बर्फ की सुंदर आकृतियों बनी हुई हैं. ऐसे में बर्फ की शानदार तस्वीर दिखाई दे रही है, बामणी गांव मार्ग पर पेड़ों पर जमी बर्फ क्रिसमस ट्री जैसी दिखाई दे रही है, तो यहां लगी रेलिंग पर बर्फ से बनी आकृतियां और भी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं, अलग-अलग जगहों पर पानी की बूंद जमकर बर्फ में तब्दील हो गया मानो कांच की आकृति में यहां क्रिस्टल लगाया हुआ हो.
 

  • 5/8

धाम में जितनी अधिक जाड़े की सितम और कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है, उतनी ही ये तस्वीरें देखने में बहुत ही खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. रास्तों में बर्फ जमने से आवागमन में भी दिक्कत हो रही है. बद्रीनाथ मंदिर के ऊपर लीकेज पानी और बामणी गांव के रास्ते में भी जबरदस्त बर्फ की मोटी परत हर तरफ दिखाई दे रही है जो अपने आप में बहुत ही शानदार और आकर्षित है.

  • 6/8

बद्रीनाथ धाम में जहां नवंबर मध्य में ही जबरदस्त शीतलहर चल रही है, वहीं, बद्रीनाथ धाम में बहने वाली ऋषि गंगा के समीप के सभी झरने अब पूरी तरह से जम चुके है. यहां पूरी पहाड़ी पर बर्फ की शीशे आकृतियां दिखाई दे रही है, तो बहने वाली ऋषि गंगा में भी पानी अब धीरे-धीरे जमती हुआ दिखाई दे रही हैं. पहाड़ी पर बहने वाला झरना पूरी तरह से फ्रिज हो चुका है. बता दें कि यहां दिन के समय भी तापमान माइनस में दिखाई दे रहा है.  

  • 7/8

बद्रीनाथ में शीतलहर के चलते जोरदार सर्दी हो रही है, जो लोगों का जीना मुहाल कर रही है, जहां धूप निकलने के बाद लोग बाजारों में धूप सेकते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, यात्रा पर भी अब इसका असर देखने को मिल रहा है, हालांकि यात्रा में थोड़ी सी कमी जरूर है लेकिन श्रद्धालुओं के उत्साह में कहीं कोई कमी नहीं है. यात्रियों का कहना है कि जब वे लोग यहां पहुंचे तो बहुत ही जबरदस्त ठंड थी. वह शाम के समय यहां पहुंचे थे और रात में जबरदस्त ठंड थी उनका रात में घूमने का मन था लेकिन ठंड के चलते वे घूम नहीं पाए.
 

  • 8/8

इस बार पहाड़ों में अक्टूबर और नवंबर में हुई बर्फबारी के बाद जबरदस्त शीतलहर का प्रकोप समय से पहले ही पहाड़ों में देखने को मिल रहा है. इस बार एक माह लगभग ठंड पहले ही पहाड़ों में गोता लगा रही है, जबकि बद्रीनाथ में कपाट 25 नवंबर  बंद 25 के बाद बंद होगा. अभी भी 12 दिनों की बद्रीनाथ यात्रा शेष बची है. ऐसे में दिन प्रतिदिन बढ़ती ठंड कही न कहीं यहां रहने वालों के लिए मुश्किल साबित हो रही है.
 

Latest Photo