यह कहने और सुनने में चाहे अजीब लगे मगर सच है राजस्थान में शाहपुरा जिले के काछोला कस्बे में बाजार बंद रख रूठे भगवान इंद्र को मनाने के लिए अनुष्ठान कर बरसात की प्रार्थना की गई, जिससे खरीफ की सूख रही फसलों को बचाया जा सके.
काछोला कस्बे में विशाल अरावली की पहाड़ी पर स्थित 84 गांव चोखला की प्रमुख आस्था केंद्र श्री बावन माता महारानी के मंदिर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर स्थल पर बरसात की प्रार्थना के एकत्रित हुए.
पंडित धर्मेंद्र आचार्य के सानिध्य में मंदिर पर विधि विधान और मंत्र उच्चारण के साथ भगवान इंद्र के आगमन का अनुष्ठान किया गया, जिससे क्षेत्र में अच्छी बारिश के साथ-साथ कस्बे सहित क्षेत्र में सुख शांति की कामनाओं को लेकर श्री बावन माता मंदिर पर विशेष पूजा अर्चना के साथ प्रार्थना की गई.
पुजारी जीतू लाल ने भगवान का विशेष श्रृंगार किया. वहीं इससे पूर्व सुबह नव बजे ग्राम वासियों द्वारा कस्बे के चामुंडा माता मंदिर से जय कारे लगाते हुए पैदल श्री बावन माता के मंदिर पर पहुंचे.
वहां पर विशेष पूजा अर्चना के साथ यज्ञ अनुष्ठान किया गया. व्यापार मंडल के आवाहन पर कस्बा स्वैच्छिक बंद रहा बाजार में सन्नाटा पसरा रहा सभी किसान और व्यापारी पहाड़ी स्थित माता रानी के मंदिर पर एकत्रित हुए.
कस्बे में एक माह से अधिक समय हो जाने के बाद भी बारिश नहीं होने से किसानों की रबी की फसलें पूर्ण रूप से सूख गई है. जिससे किसानों में मायूसी हैं.
वहीं लगातार न हो रही बारिश से इस बार पैदावार पर भी भारी असर पड़ेगा. बारिश की कामना को लेकर ग्रामीणों ने ब्रह्म भोज का आयोजन भी किया है.