PHOTOS: अक्टूबर महीने में गमले में उगा लें ये 5 सब्जियां, मिलेगा ताजा स्वाद

फोटो गैलरी

PHOTOS: अक्टूबर महीने में गमले में उगा लें ये 5 सब्जियां, मिलेगा ताजा स्वाद

  • 1/7

किचन गार्डनिंग की ओर लोगों का रुझान काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. बहुत से लोग तो इसे शौक के तौर पर कर रहे हैं, लेकिन जिस तरह से सब्जियों के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में ये लोगों की जरूरत बनती जा रही है.

  • 2/7

किचन गार्डनिंग से लोग हर महीने और सीजन के हिसाब से खाई जाने वाली सब्जियां आसानी से उगा सकते हैं. ऐसे में अब जब अक्टूबर का महीना शुरू हो चुका है, तो आइए जान लेते हैं कि इस महीने आप कौन सी सब्जियां घर पर गमले में आसानी से उगा सकते हैं.
 

  • 3/7

फूलगोभी:- अक्टूबर के महीने में फूलगोभी उगाना बेस्ट होता है. वहीं, गमलों में फूलगोभी लगाने के लिए ध्यान रखें कि गमला कम से कम 12 से 15 इंच गहरा हो क्योंकि फूलगोभी की जड़ें बड़ी होती हैं.

  • 4/7

गाजर:- गाजर उगाने के लिए एक गमला लेना होगा. ये गमला कम से कम 12 इंच गहरा होना चाहिए. इसमें छोटी, गोल जड़ों वाला गाजर उगा सकते हैं. लंबी किस्म के गाजर उगाने के लिए करीब 20 इंच गहरा गमला होना चाहिए. गमला ऐसा हो, जिसमें पानी निकलने की व्यवस्था हो.
 

  • 5/7

ब्रोकली:- गमले में उगाने के लिए एक 16-18 इंच गहराई वाला गमला लीजिए. इस गमले में मिट्टी के साथ थोड़ी सी वर्मी कंपोस्ट मिलाएं और बीज को रोप दें. गमले में नमी जांच कर हल्का पानी दें और गमले को ऐसी जगह पर रखें जहां बराबर धूप लगती रहे. आप देखेंगे की कुछ दिनों बाद फल आने लगेगा.  
 

  • 6/7

मूली:- मूली को गमले में लगाने के लिए आप  12 इंच गहरा गमला लें. फिर उसमें मिट्टी, खाद और कोकोपीट को मिलाकर तैयार करें. इसके बाद गमले में बीजों को लगभग 1 इंच गहरा लगाएं और उन्हें नम रखें. मूली को पूरी धूप वाली जगह पर रखें.
 

  • 7/7

टमाटर:- गमले में टमाटर उगाने के लिए, आपको कुछ आसान चीजों का पालन करना होगा. सबसे पहले, एक अच्छा गमला चुनें जिसमें अच्छी जल निकासी हो. फिर अच्छी क्वालिटी वाली मिट्टी और खाद का उपयोग करें. टमाटर के बीजों को गमले में बोएं और उन्हें नियमित रूप से पानी दें. 

Latest Photo