पशु छोटा हो या बड़ा, गर्मियों के मौसम में पशुओं को डायरिया और डिहाइड्रेशन की परेशानी जरूर होती है. ऐसा होते ही पशुपालकों को जो सबसे ज्याकदा नुकसान होता है वो है दूध उत्पाीदन का कम होना. और इसके साथ ही पशु के इलाज पर भी खर्च होना शुरू हो जाता है. लेकिन कई बार तो ऐसा भी होता है कि वक्ता रहते ये पता ही नहीं चल पाता है कि पशु डायरिया और डिहाइड्रेशन से पीड़ित है. और इसके चलते परेशानी बढ़ने के साथ ही पशु की जान पर भी बन आती है.
बकरी पालक भी ऐसी ही परेशानी से दो-चार होते रहते हैं. लेकिन ये कोई जरूरी नहीं कि बकरी का चेकअप होने के बाद ही पता चलेगा कि डायरिया और डिहाइड्रेशन हुआ है.
अगर आप अपनी बकरियों के बाड़े में लगातार नजर रखते हैं तो समय-समय पर आपको भी पता चल सकता है कि आपकी बकरी बीमार है या फिर बीमार होने वाली है. केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान (सीआईआरजी), मथुरा के साइंटिस्ट की मानें तो सिर्फ बकरी की मेंगनी और उसके यूरिन को देखकर ही डायरिया और डिहाइड्रेशन बीमारी का पता लगाया जा सकता है. ऐसे में डॉक्टर के पास जाने से पहले मेंगनी और यूरिन की जांच भी कराई जा सकती है.
सीआईआरजी के प्रिंसीपल साइंटिस्ट डॉ. आरएस पवैया ने किसान तक को बताया कि अगर बकरी गोल, चमकदार और सॉलिड मेंगनी कर रही है तो समझ लिजिए कि आपकी बकरी का पेट बिल्कुल ठीक है. मतलब बकरी हेल्दी है.
अगर बकरी की मेंगनी आपस में चिपकी हुई और गुच्छे की शक्ल में आ रही है तो फौरन अलर्ट हो जाइए कि आपकी बकरी बीमार होने वाली है. अगर मेंगनी पेस्ट जैसी हो रही है तो यह तय मान लिजिए कि बकरी की आंत में किसी न किसी तरह का इंफेक्शन हो चुका है. या फिर बकरी डायरिया की चपेट में आ चुकी है. ऐसे में सबसे पहला काम यह होना चाहिए कि पशुपालक उन मेंगनी को एक जिप वाली पॉलीथिन में भरकर पशु चिकित्सा से जुड़ी किसी लैब में ले जाकर उसकी जांच कराए.
डॉ. आरएस पवैया ने यह भी बताया कि यूरिन की निगरानी से भी बहुत सारी बीमारियां पहले से पता चल जाती हैं. पशुपालकों को हमेशा या याद रखना चाहिए कि अगर बकरी का यूरिन भूसे यानि हल्के पीले रंग का है तो वो सामान्य है. अगर गहरे पीले रंग का यूरिन आ रहा है तो इसका मतलब बकरे-बकरी ने पानी कम पिया है और उन्हें डिहाइड्रेशन है.
अगर यह रंग और ज्यादा गहरा पीला हो जाए और उसमे लालपन आने लगे तो समझ जाइए कि बकरी और बकरे के यूरिन की जगह पर कोई चोट लगी है. और अगर कभी यूरिन कॉफी कलर का आने लगे तो समझिए कि उसके खून में इंफेक्शन है. ऐसे हालात में बकरी को फौरन ही किसी डॉक्टर को दिखाना चाहिए.