Genda Winter Tips: ऐसे करें देखभाल, तगड़ी ठंड में भी खिला रहेगा गेंदे का फूल

फोटो गैलरी

Genda Winter Tips: ऐसे करें देखभाल, तगड़ी ठंड में भी खिला रहेगा गेंदे का फूल

  • 1/6

सर्दियों में गेंदा सबसे ज्यादा लगाया जाने वाला फूल है. यह जल्दी बढ़ता है और सुंदर फूल देता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि शुरुआत में फूल आते हैं, फिर कम हो जाते हैं. अगर हम पौधे की सही देखभाल करें, तो गेंदा पूरी सर्दी फूलों से भरा रह सकता है. यहां बहुत आसान भाषा में गेंदे के पौधे की देखभाल के तरीके बताए गए हैं, जिन्हें छोटे बच्चे भी आसानी से समझ सकते हैं.
 

  • 2/6

जब आप गेंदा का नया पौधा लगाएं, तो मिट्टी बहुत सख्त या गीली नहीं होनी चाहिए. इसके लिए आधी गार्डन की मिट्टी लें, थोड़ी सी खाद मिलाएं और थोड़ा सा बालू डालें. ऐसी मिट्टी में पौधा जल्दी बढ़ता है और उसकी जड़ें मजबूत होती हैं. मजबूत जड़ वाला पौधा ज्यादा फूल देता है.
 

  • 3/6

गेंदा का पौधा धूप बहुत पसंद करता है. इसे ऐसी जगह रखें, जहां रोज 6 से 7 घंटे धूप आए. धूप मिलने से पौधा हरा-भरा रहता है, उसमें ज्यादा टहनियां निकलती हैं और खूब सारे फूल आते हैं.
 

  • 4/6

गेंदा के पौधे को रोज पानी नहीं देना चाहिए. जब मिट्टी ऊपर से सूखी दिखे, तभी पानी दें. ज्यादा पानी देने से पौधा पीला पड़ सकता है और फूल कम आ सकते हैं. पानी हमेशा सुबह या शाम को दें, ताकि पौधा स्वस्थ रहे.
 

  • 5/6

अगर आप चाहती हैं कि पौधे में ज्यादा फूल आएं, तो सरसों की खली बहुत अच्छी होती है. सरसों की खली को पानी में भिगोकर 15 दिन में एक बार पौधे की मिट्टी में डाल दें. इससे पौधे को ताकत मिलती है और कलियां ज्यादा बनती हैं. अगर पौधे में सफेद फफूंद दिखे, तो पुरानी खट्टी छाछ को पानी में मिलाकर डाल सकते हैं.
 

  • 6/6

जो फूल सूख जाएं, उन्हें तुरंत तोड़ दें. नीचे की पीली और खराब पत्तियां भी हटा दें. ऐसा करने से पौधा नई कलियां बनाता है और उसमें लगातार नए फूल आते रहते हैं. इससे पौधा साफ और स्वस्थ भी रहता है.

Latest Photo