दिवाली का त्यौहार पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा और इस बार यह दीपावली इको फ्रेंडली होने वाली है. ऐसा इसलिए क्योंकि प्रयागराज में इस बार दिवाली त्यौहार के लिए शुद्ध गाय के गोबर से बने दिये से मनाई जाएगी.
इसके अलावा भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की मूर्तियां, रंगोली के अलावा सजावट के अन्य सामान भी गोबर से बनाए जा रहे हैं. खास बात है कि ये सब सामान पर्यावरण के लिए लाभकारी भी है.
प्रयागराज के राजरूपपुर की रहने वाली आभा सिंह दिवाली के त्यौहार के लिए शुद्ध गाय के गोबर से यह सब सामान बना रही हैं. दिवाली के त्यौहार के लिए सजावट का यह सामान मिट्टी या प्लास्टर ऑफ पेरिस से नहीं बना है, बल्कि यह पूरा सामान शुद्ध गाय के गोबर से बनाया जा रहा है.
ये सारे सामान पूरी तरह से इको फ्रेंडली हैं और यह पर्यावरण के लिए भी लाभकारी है, इन सामानों को बानने वाली आभा सिंह बताती हैं की इन मूर्तियों या दियों को 1 साल रखने के बाद किसी पेड़ के नीचे न रखकर इन्हें पानी में डाल दें.
यह पूरी तरह पानी मे घुल जाएंगे और उसे घोल को आप अपने घरों या बाहर किसी पेड़ में डाल दीजिए. यह खाद का काम करेगा और पेड हरे भरे रहेंगे.
आभा सिंह के मुताबिक कोरोना काल में उनके पति की मौत होने के बाद उन्होंने गाय के गोबर से इन सामानों को बनाना शुरू किया था. अब इनकी डिमांड भी बहुत है, लोग दूर-दूर से इन गोबर के बने सामानों को लेने भी आ रहे हैं.
इसको बनाने में उनके घर के लोग और इनसे जुड़े कुछ महिलाएं सहयोग करती हैं. ऐसे में इस साल आप भी दीवाली को इको फ्रेंडली मनाएं और पर्यावरण को शुद्ध रखने में साथ निभाएं.