दरभंगा में बागमती नदी में पानी घटने के साथ कई जगहों से नदी के किनारे मिट्टी का कटाव होने लगा है. दरभंगा के हायाघाट प्रखंड इलाके के नया गांव के आस-पास कटाव की स्थिति खराब है. यहां जैसे जैसे नदी का जल स्तर कम होता जा है, वैसे-वैसे नदी किनारे की मिटटी में तेज़ी से कटाव हो रहा है.
जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण कटाव का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. हालत ये बन गई है कि इस कटाव की जद में वहां के गांव की कच्ची सड़कें भी आ गई हैं. सड़क के एक बड़े हिस्से में कटाव जारी है.
सड़क के कटाव को देखते हुए ग्रामीणों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन के आलावा कई अधिकारियों को दी है, लेकिन इसका समाधान नहीं निकला गया है. धीरे-धीरे परिस्थिति ऐसी होती जा रही है कि अगर हल्की बारिश हो जाए तो इस रास्ते जाना मतलब जान को जोखिम में डालने जैसा हो जाएगा.
निराश गांव वाले अब खुद ही किसी तरह सड़क बचाने के लिए थोड़ी बहुत मेहनत कर कुछ जगहों पर मिटटी का बोरा डाल रहे हैं, ताकि गांव से मुख्यालय का सड़क संपर्क न टूट जाए.
स्थानीय निवासी वार्ड पार्षद मोहम्मद जैदी ने बताया कि यह नगर पंचायत का इलाका है. यहां से नया गांव जाने वाला रास्ता बागमती नदी में जारी कटाव से कट गया है. इसकी खबर कई सरकारी अधिकारियों को दी गई है, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया.
अब सड़क का बड़ा हिस्सा नदी के कटाव की भेंट चढ़ चुका है. गांव में अब स्कूल बस नहीं आ रही है, न ही यहां आपात स्थिति में एंबुलेंस जा सकती है. लोग किसी तरह साइकिल, ऑटो से मदद के बाद निकल पाते हैं. गांव में तक़रीबन पांच हजार से ज्यादा की आबादी है.