अगर आप बालकनी को सुंदर और खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो कुछ खास तरह के फूलों को लगाना चाहिए. इन फूलों को लगाने से बालकनी चमक उठेगी और घर महकेगा.
इन फूलों की देखभाल की ज्यादा जरूरत नहीं होती है. हालांकि थोड़ी बहुत देखभाल करनी होगी. चलिए आपको ऐसे ही 5 फूलों को लगाने और देखभाल के बारे में बताते हैं, जो आपकी बालकनी को खूबसूरत बना देंगे.
गुलाब का फूल- बालकनी को खूबसूरत बनाने के लिए गुलाब का फूल लगाया जा सकता है. गुलाब उगाने के लिए एक गमले के साथ जल निकासी वाली मिट्टी की जरूरत होगी. गुलाब के फूल को धूप की जरूरत होती है.
गुड़हल का फूल- बालकनी की खूबसूरती बढ़ाने के लिए गुड़हल का फूल लगाना चाहिए. गुड़हल के फूल को बीज और कटिंग से उगा सकते हैं. बीज से पौधा लगाने पर अंकुरण निकलने में 10 से 20 दिनों में शुरू हो जाएगा.
लिली का फूल- लिली का फूल भी बालकनी और घर को खूबसूरत बना देता है. लिली का फूल लगाने के लिए 8-12 इंच गहरा गमला लेना चाहिए. इसमें जल निकासी वाली मिट्टी भरना चाहिए. इसमें बल्ब लगाएं.
चमेली का फूल- चमेली का फूल देखने में काफी सुंदर और आकर्षक होता है. ये फूल काफी सुगंधित होता है. इसको उगाने के लिए अच्छी जल निकासी वाला एक गमला लेना होगा. इसमें मिट्टी भर लें और उसमें पौधा लगाएं.
गेंदे का फूल- बालकनी में गेंदा का फूल लगाया जा सकता है. इसे गमले में आसानी से उगाया जा सकता है. सबसे पहले एक गमला लेना चाहिए. गमले में भुरभुरी मिट्टी भरें और इसमें गोबर की खाद और रेत मिला सकते हैं. इसके बाद गमले में बीज बोएं.