दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का प्रकोप अभी भी जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उत्तर प्रदेश और बिहार में घने कोहरे और गंभीर ठंडे दिन की स्थिति के पूर्वानुमान को 29 जनवरी तक बढ़ा दिया है, इन राज्यों में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 4.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो इस समय के औसत तापमान से चार डिग्री कम है.आईएमडी के आकलन के अनुसार शनिवार के बाद आज भी जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में बारिश या बर्फबारी की संभावना जताई गई है.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 29 जनवरी से 1 फरवरी तक इन इलाकों में मध्यम वर्षा की उम्मीद है. जबकि जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश या बर्फबारी की भविष्यवाणी की गई है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 28 लेकर 31 जनवरी को लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में बारिश या बर्फबारी हो सकती है. वहीं 31 जनवरी से 2 फरवरी तक उत्तराखंड, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश या बर्फबारी की उम्मीद जताई गई है. वही पूर्वी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बिहार में आज सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई है. इसका अनुमान पहले ही लगाया गया था.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा के दो कृषि वैज्ञानिकों को मिलेगा पदमश्री अवार्ड, जानिए दोनों के क्या हैं काम
इधर अगर दो दिनों के लिए बिहार में घने कोहरे का अनुमान लगाया गया है. उत्तराखंड, उत्तरी मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है. ठंड और शीतलहर की बात करें तो बिहार में अगले 24 घंटे के दोरान कुछ स्थानों पर गंभीर शीत दिवस की स्थिति देखने के लिए मिल सकती है. इधर पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर कोल्ड डे की स्थिति बनती दिखाई दे रही है. हालांकि उसके बाद उम्मीद की जा रही है कि ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है.
ये भी पढ़ेंः कीवी की खेती देती है तगड़ा मुनाफा, जानें कौन से राज्य में होती है सबसे अधिक पैदावार
वहीं दिल्ली में खराब मौसम के कारण यातायात सेवाओं पर असर पड़ रहा है. एएनआई के अनुसार नई दिल्ली रेवले स्टेशन से कई ट्रेनें देरी से चल रहीं हैं. आईएमडी के अनुसार दिल्ली में आज का न्यनतम तापमान 6 डिग्री तक जा सकता है और सोमवार को यह 8 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है. घने कोहरे और ठंड के बीच शनिवार को आनंद विहार इलाके में एक्यूआई 450 दर्ज किया गया. जो बेहद खराब माना जाता है. इसके साथ ही मौसम केंद्र ने बताया है कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी मौदानी इलाकों की तरफ बढ़ रहा है. इससे एक बार फिर ठंड बढ़ सकती है. दक्षिण भारत की बात करें तो आज और कल अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.