Weather News: देश में मॉनसून हुआ एक्टिव, अगले तीन दिनों के दौरान कई राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

Weather News: देश में मॉनसून हुआ एक्टिव, अगले तीन दिनों के दौरान कई राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तरी महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

देश के कई राज्यों में अगले तीन दिनों के दौरान होगी बारिश, सांकेतिक तस्वीर देश के कई राज्यों में अगले तीन दिनों के दौरान होगी बारिश, सांकेतिक तस्वीर
व‍िवेक कुमार राय
  • Noida ,
  • Sep 07, 2023,
  • Updated Sep 07, 2023, 8:05 AM IST

देश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अगले तीन दिनों तक मध्य और उत्तर-पश्चिमी भागों के प्रमुख कृषि राज्यों सहित देश के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय रहेगा. इस बीच विशेष रूप से,  गुरुवार और शुक्रवार के बीच महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा ओडिशा और झारखंड में भारी बारिश के साथ आंधी चलेगी और बिजली गिरेगी. तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश की उम्मीद है, जबकि केरल में शनिवार तक बारिश होगी. मध्य भारत में, पूर्वी मध्य प्रदेश में शनिवार तक हल्की से मध्यम बारिश, आंधी चलने और बिजली गिरने की संभावना है, साथ ही विदर्भ में भी कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी यही पैटर्न दोहराए जाने की संभावना है. 

पश्चिमी भागों में, मॉनसून मराठवाड़ा में शुक्रवार तक, मध्य महाराष्ट्र में शनिवार तक और गुजरात में शुक्रवार तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तर-पूर्वी भागों, विशेष रूप से असम और मेघालय में भी शनिवार तक इसी तरह का पैटर्न देखा जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं अगले 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम-

आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तरी महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. साथ ही बिहार, उत्तर पूर्व भारत, सिक्किम, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण गुजरात, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- Monsoon 2023: इन राज्यों के किसान रोक सकते हैं पंपिंग सेट से सिंचाई, जल्द होगी आपके इलाके में बारिश

झारखंड में आज कैसा रहेगा मौसम?

कुछ दिनों के ब्रेक के बाद एक बार फिर से मॉनसून सक्रिय हो गया है. इसके साथ ही झारखंड की राजधानी रांची में अच्छी खासी बारिश देखी जा रही है. जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिल रही है. सिर्फ रांची ही नहीं बल्कि राज्य में सभी स्थानों में हल्के मध्य दर्जे की बारिश दर्ज की गई है. वहीं, अच्छी बात यह है की मौसम केंद्र के अनुसार यही स्थिति आने वाले तीन दिनों तक बने रहने की संभावना है.

बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम?

राज्य के मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को पटना समेत दक्षिण बिहार के कई जिलों में आंशिक से मध्यम बारिश की संभावना है. उत्तर बिहार में बारिश दक्षिण बिहार की अपेक्षा कम होगी. बुधवार को राज्य के 12 जिलों में 31 जगहों पर बारिश हुई. पटना के कुछ इलाकों में बुधवार की सुबह तेज हवा के साथ बारिश हुई, जबकि राजधानी में बुधवार को दिनभर आंशिक बादल छाए रहे. दानापुर और फुलवारी में बारिश की तीव्रता अधिक रही. बारिश से सुबह से मौसम सुहाना रहा लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा अधिकतम तापमान चढ़ता गया.

यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग लखनऊ केंद्र के मुताबिक यूपी में आज 7 सितंबर को पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. पूरे उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय चमक होने की संभावना है और पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. 7 से 9 सितंबर तक कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है, इसके बाद 12 सितंबर तक अलग-अलग हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है.  

इसे भी पढ़ें- Bihar Weather News: बिहार में मॉनसून की बेरुखी से किसान परेशान, खेतों में सूख रही धान की फसल

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?

भारत मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अगले तीन दिन यानी 8, 9 और 10 सितंबर को आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे और मौसम मिलाजुला रहेगा. आईएमडी के अनुसार इस दौरान हल्की व मध्यम बारिश की भी संभावना बन रही है. दिल्ली में टेंपरेचर की बात करें तो अगले तीन दिनों तक मैग्जीमम टेंपरेचर 36 से 37 डिग्री और मिनिमम टेंपरेचर 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहने की उम्मीद है.

MORE NEWS

Read more!