बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करते विनेश फोगाट का हुआ विरोध, सरपंच प्रतिनिधि ने सुनाई खरी-खोटी

बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करते विनेश फोगाट का हुआ विरोध, सरपंच प्रतिनिधि ने सुनाई खरी-खोटी

कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट अपनी विधानसभा में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रही थीं. इस दौरान वे किसानों की फसल खराब होने के संबंध में बातचीत कर रही थीं तभी वहां सरपंच प्रतिनिधि आए और मामला राजनीतिक हो गया.

vinesh phogatvinesh phogat
क‍िसान तक
  • Jind,
  • Sep 12, 2025,
  • Updated Sep 12, 2025, 5:23 PM IST

विनेश फोगाट की पहचान एक पहलवान के रूप में थी लेकिन अब वे हरियाणा के जुलाना सीट से विधायक बन चुकी हैं. पिछले साल हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने उन्हें टिकट दिया था और वे वहां से जीतकर आई थीं. गुरुवार को उन्होंने हलके के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया इस दौरान खेतों में भरे बरसाती पानी का जायजा लिया और प्रभावित किसानों से बातचीत की. बुआना गांव में पहुंचने के बाद सरपंच एसोसिएशन के जिला प्रधान और प्रदेश प्रवक्ता सुधीर बुआना ने उनका विरोध शुरू कर दिया. 

100 से अधिक बार फोन किया लेकिन...

बुआना गांव पहुंचने के बाद सरपंच प्रतिनिधि सुधीर ने कहा कि जब बाढ़ से हालात बेकाबू थे तो उन्होंने मदद के लिए विधायक विनेश फोगाट को 100 से अधिक बार फोन किया लेकिन विधायक ने फोन नहीं उठाया. सुधीर बुआना ने कहा कि जब गांवों का 75 प्रतिशत पानी उतर चुका है तो अब दौरे करने का क्या औ​​चित्य? सरपंच प्रतिनिधि ने तो ये तक कहा कि जुलाना हलके के लोगों के साथ वोटों की ठगी हो गई है. 

हमने समर्थन देकर जिताया था?

विनेश फोगाट बाढ़ की चपेट में आई फसलों का मुआयना कर रही थीं. इससे पहले विधायक विनेश फोगाट दोपहर को हलके के बराड़ खेड़ा, बुआना, खरैंटी, गढ़वाली, झमौला, करेला, मालवी और देवरड़ गांवों में पहुंची और ग्रामीणों व प्रभावित किसानों से बातचीत की. सुधीर बुआना ने कहा कि सरपंच एसोसिएशन और पंचायत समिति सदस्यों ने समर्थन देकर विनेश फोगाट को जिताया था, अब विधायक फोन उठाना भी उचित नहीं समझ रही हैं. 

ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojna: लाडली बहना योजना की 28वीं किस्‍त जारी, अगली इंस्‍टॉलमेंट को लेकर बड़ा ऐलान

मेरा भूत आया है क्या? 

विधायक ने किसानों की समस्याएं सुनीं और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि खेतों से पानी की निकासी के लिए तुरंत प्रभावी कदम उठाए जाएं, ताकि किसानों की फसलें बचाई जा सकें. उन्होंने आगे कहा कि किसानों की परेशानी को दूर किया जाएगा और नुकसान का आकलन करवाकर उचित मुआवजा दिलाने की दिशा में भी काम किया जाएगा. लेकिन सुधीर बुआना वहां पहुंचे और उन्होंने कहा कि जब जरूरत थी तब आप हमारे बीच नहीं आईं और ना ही फोने उठाया इसके जवाब में विनेश ने कहा कि मैं नहीं तो क्या मेरा भूत आया है? इसके बाद विनेश वहां से आगे बढ़ गईं. (रिपोर्ट: सुनील कुमार)

MORE NEWS

Read more!